कंप्यूटर

कंप्यूटर का परिचय:

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ऐसा यंत्र का जो पूरे संसार में कब्जा जमाया हुआ है इसके बगैर सब काम अधूरा है शायद आप समझ गए होंगे कि मैं कौन सा यंत्र का बात कर रहा हूं।    कंप्यूटर
हां दोस्तों मैं कंप्यूटर का ही बात कर रहा हूं।कंप्यूटर एक विद्युत से से चलने वाला यंत्र है या अभी हर रूप में मौजूद है पहले या अलग-अलग किस्म का था टीवी के जैसा बहुत भारी बहुत विद्युत खाने वाला लेकिन मॉडर्न जमाने ने इसे भी मॉडर्न कर दिया अब तो यह ऐसा है कि आप कहीं भी इसे ले जा सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं

कंप्यूटर का definition:


वैसा विद्युतीय यंत्र जो हमारे निर्देशों का अनुसरण करता हो और चालाक हो कंप्यूटर कहलाता है

कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं

(I) डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)
(II) एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer)
(III) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer)

कंप्यूटर का आविष्कार:

चार्ल्स बैबेज ने सबसे पहले मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था 1822 में
कंप्यूटर के पिता चार्ल्स बैबेज को माना जाता है।

कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां होता है

दोस्तों कंप्यूटर का उपयोग कहे तो हर जगह होता है मुझे कोई ऐसा जगह नहीं दिखा जहां कंप्यूटर का उपयोग नहीं होता है हर जगह चाहे वह घर दफ्तर अस्पताल रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट दुकान कारखाना मदरसा स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय कोचिंग और दुनिया से लेकर हर जगह इसका उपयोग आज हो रहा है।
पहले की भांति इस में बहुत बदलाव आया है इसके कई प्रश्न है जैसे लैपटॉप डेस्कटॉप टामटॉप टैब आदि कहा जाता है कि कंप्यूटर का पिता तू इंसान है लेकिन कंप्यूटर का दिमाग इंसानों के दिमाग से कई गुना तेज है इंसान गलती तो कर सकता है लेकिन कंप्यूटर नहीं पहले जो काम बहुत मेहनत से कई दिनों में किया जाता था उसे या कंप्यूटर कई घंटों में कर देता है।

कंप्यूटर में हम क्या क्या कर सकते हैं?

दोस्तों कंप्यूटर में बहुत सारे काम आसानी से किया जा सकता है इसका उपयोग हम कोई भी काम करने के लिए करते हैं जैसे घर में कोई जरूरी काम बच्चे इस पर पढ़ाई कर सकते हैं तथा गेम खेल सकते हैं इस पर हम ऑफिस से संबंधित सारे काम करते हैं पढ़ाई करते हैं और जो भी बैनर वगैरह बनाना होता है सारा चीज से करते हैं और इसमें बहुत सारे काम हम आसानी से कर सकते हैं यह हमारे लिए बहुत उपयोगी वस्तु है अतः इसका सही उपयोग करना चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post