Function keys क्यों इस्तेमाल होता है?
किसी भी काम को कंप्यूटर में जल्दी तरीके से करने के लिए हम Function keys का उपयोग करते हैं।
Function keys keyboard मे ऊपर की तरफ होती है।
F 1-> जब भी हम किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं, और हमें हेल्प चाहिए तो हम इस key को press करते हैं जिससे स्क्रीन पर help window open हो जाती है।
F 2-> आप किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करके f2 key press करेंगे, ऐसा करने से आप किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे।
F 3-> किसी भी प्रोग्राम में सर्च बॉक्स को ओपन करने के लिए इस key का उपयोग करते हैं।
F 4-> अगर आप किसी विंडो को ऑफ करना चाहते हैं Alt+F4 key को press करेंगे यदि आप ms word में इस key को press करते हैं तो हमारा पीछे का काम रिपीट हो जाता है।
F 5-> computer में refresh करने के लिए तथा Ms power point slide show करने के लिए करते हैं।
F 6->अगर आप internet browser जैसे कि Chrome internet explorer open Opera mini की Address bar पर direct cerser को ले जाने के लिए इस key को pressकरते हैं।
F 7->यदि आप MS word पर काम कर रहे हैं और आपको spell check (spelling ) तथा Grammer check के फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो key को press करेंगे
F 8-> computer को on करते समय अगर आप Boot menu में जाना चाहते हैं तो इस key को press करते हैं तथा MS word में text को select करने के लिए भी इस key का उपयोग करते हैं।
F 9->MS outlook में Email को send और reiceve करने के लिए इस key का इस्तेमाल करते हैं।
F 10- >अगर आप किसी भी प्रोग्राम में menu bar open करना चाहते हैं तो इस key को press करते हैं।
F 11->ब्राउज़र को फुल स्क्रीन करने और इससे बाहर आने के लिए इसकी को प्रेस करते हैं।
F 12->हम एमएस वर्ड पर सेव आज डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए इस चीज का प्रयोग करते हैं।