ईद-उल-फितर । EID

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं त्योहारों के बारे में जिसमें एक बहुत ही खास त्यौहार वह है ईद।

ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है इसे मीठे त्योहार के नाम से भी जाना जाता है।

ईद रमजान के पूरे 29 या 30 दिन के बाद आता है ईद के 1 दिन पहले शाम को चांद देखा जाता है चांद नजर आने के बाद लोग खुशी से झूम उठते हैं और कल होकर शुरू होता है हमारा ईद।
दोस्तों ईद के दिन सब लोग नहा धोकर और अच्छे कपड़े पहनकर कर खुशबू लगाकर ईदगाह जाते हैं और नमाज अदा करते हैं और अल्लाह से पूरे दुनिया के भलाई के लिए दुआ करते हैं नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और मुबारकबाद देते हैं।

इस त्यौहार में बच्चे बहुत सुंदर तथा खुश रहते हैं वह अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं वह उनसे उपहार के रूप में कुछ पैसे भी पाते हैं उस पैसे को ईदी कहा जाता है।बच्चे व बड़े अपने दोस्तों रिश्तेदारों के यहां घूमने जाते हैं। बड़ी दावत आयोजित की जाती है मीठी सेवइयां बनाई और भी कई प्रकार के पकवान पकाए तथा परोसी जाती है।


ईद का त्यौहार अमन शांति और भाईचारा का त्यौहार है लोग इसे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

ईद उल फितर दुनियाभर में मनाई जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post