मोबाइल का परिचय:
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अपने सबसे प्यारे चीज की जो हम सबके जान हैं इसके बिना एक पल भी गुजारना हमारे बस की नहीं है आपको मैं बता दूं इसके बिना लोग जिंदगी को जिंदगी ही नहीं समझते हैं आपके साथ भी यही बात है आप कहेंगे भाई वह कौन सा चीज है वह चीज है मोबाइल। मोबाइल बहुत तरह के होते हैं बड़ा हो या छोटा हो अनेक प्रकार के होते हैं यह देखने में भी बहुत अच्छे होते हैं और कोई कोई मोबाइल तो इतने पतले होते हैं कि कहा ही नहीं जा सकता आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल की बहुत अहमियत है यह एक विद्युत से चलने वाला यंत्र होता है।
मोबाइल का आविष्कार:
मोबाइल का आविष्कार मोबाइल के पिता मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 में किया था। जो अमेरिकी इंजीनियर थे।
मोबाइल से हम क्या क्या कर सकते हैं?
दोस्तों मोबाइल से पहले सिर्फ बातें होती थी अब जो है मोबाइल में बहुत सारे चीज है जिसे हम उपयोग करते हैं जैसे कैमरा टच कैलेंडर घड़ी अलार्म आदिअब हम मोबाइल से बहुत सारे काम कर सकते हैं इसका उपयोग अब हर जगह होता है इसमें हम पढ़ाई कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं, गाना सुन सकते हैं, फोटो खींच सकते हैं, सकते हैं वीडियो बना सकते हैं, मोबाइल से बिजनेस कर सकते हैं,कई और काम है जो कर सकते हैं। मोबाइल से इंटरनेट पर बहुत कुछ किया जा सकता है ।आजकल नेट बैंकिंग सारा चीज एक मोबाइल फोन के अंदर समाया हुआ है। यह हमारे लिए काफी उपयोगी चीज है। मोबाइल का उपयोग हमें सदा सही के लिए करनी चाहिए।
मोबाइल हमारे लिए खतरनाक भी हो सकता है:
दोस्तों आप जानते हैं कि मोबाइल हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है जब तक इसका सही इस्तेमाल नहीं होगा तब तक यह हमारे लिए खतरनाक हो सकता है हमें काम के वक्त ही इसको इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो हमारे समय की बर्बादी इसमें बहुत होता है अक्सर बच्चे इस पर गेम खेलने लगते हैं वीडियो आदि देखने में अपना समय बर्बाद कर देते हैं जिससे उसके पढ़ाई पर बहुत असर पड़ पढ़ रहा है विद्युतीय यंत्र होने के कारण कभी-कभी यह बहुत गर्म हो जाता है जिससे आग लगने का भय बना रहता है इसकी रोशनी हमारे आंखों पर भी बहुत असर करता है इसलिए हमें सावधानी रखनी चाहिए और काम के समय ही उपयोग करनी चाहिए और दूसरों को भी बतानी चाहिए अतः हमारे लिए ज्यादा लाभदायक है इसीलिए इसका सही उपयोग करना आवश्यक है धन्यवाद