Motivational shayari and quotes

  1. भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे क्योंकि आज नहीं तो और कभी करेंगे लोग और कभी लगे रहो बस रुकना मत आएगा तेरा दौर कभी।
  2. जो लोग अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते है।
  3. जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे 1 दिन काफिला होता है।
  4. जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है पर जो हर हाल में खुश रहे , जिंदगी उसके आगे सर झुका ती है।
  5. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
  6. कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं।
  7. जब तक ना सफल हो नींद चैन त्यागो तुम संघर्ष के मैदान छोड़ कर मत भागो तुम कुछ किए बिना जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
  8. फैसला कुछ भी हो मंजूर होनी चाहिए। इश्क हो या जंग भरपूर होनी चाहिए।
  9. जब भाग्य साथ नहीं दे रहा हो तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।
  10. कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल  देते हैं
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post