मेरे सबसे अच्छी मित्र मेरी किताबें My best friend is my books

किताब का परिचय:

दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं किताबों के बारे में।यह संसार जिस तरह खूबसूरत मालूम होती है यह नदियां जो लोगों को आकर्षित करती है वर्षा जो लोगों को बहुत आनंदित करती है इससे कई गुना मिले सबसे अच्छी मित्र किताबे लोगों को आनंदित करती है और दुनिया में जीने का राह बताती है यह ऐशो आराम की कुंजी है

किताबे हमें क्या सिखाती हैं?

दोस्तों कहा जाए तो किताब ही हमें जिंदगी जीने की राह बतलाती है।
बगैर किताब पढ़े हम काबिल नहीं हो सकते हैं और ना कहीं तरक्की कर सकते हैं और ना कहीं अपनी शख्सियत को निखार  सकते हैं दोस्तों यह किताब हमें महान बनाती है यह मित्र सब मित्रों से खास मित्र है जो सचमुच बहुत अहम हैं यह आपको बुराई से हटाकर अच्छाई पर ला सकती है कोई आपको कुछ नहीं देगा लेकिन यह प्रतिदिन आपको धन देता है इसे पढ़ने से हमें बहुत सी जानकारियां प्राप्त होती है यदि हम  उनको गुण को परख लेंगे  तो इनसे दूर कभी नहीं जाएंगे। यह हम लोगों को अच्छे से अच्छे आदमी बनाती है, जिससे हम लोगों की जिंदगी अच्छी हो जाती है यह हमें जीने का सलीका  सिखाती है लोगों से बात करने तरीका बदलाती है लोगों का आदर करने का और  सबको खुश रखने का मंत्र बताती है

किताबों की क्या अहमियत है?

दोस्तों इस दुनिया में किताबों की बहुत बड़ी अहमियत है जो इसकी अहमियत को जान लेता है वह उस पर जान देता है।कहां जाए तो इस दुनिया में जितने भी लोग महान बने हैं वह सारे इनकी अहमियत को जाना और परखा तब जाकर के उसके दुनिया में अब तक नाम है और आगे भी रहेगा हमें भी यदि महान बनना है तो इसकी अहमियत को समझना होगा और तब जाकर के हम महान बन सकते हैं।

किताबों के साथ हमें क्या करना चाहिए?

मित्रों हमें किताबों के अहमियत को जाना चाहिए किताबों को फेंकना नहीं चाहिए किताबों को अच्छे तरीके से रखना चाहिए किताबों  की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए हमें इसको कभी नहीं छोड़ना चाहिए पढ़ने का शौक होना चाहिए जो भी आज बड़े महान लोग बने हैं उनको किताबें पढ़ने की बहुत शौक  हुआ करता था।हमें भी इसके पढ़ने का शौक होना चाहिए और इसे हमेशा लगाओ रखना चाहिए और इसके प्रति प्रेम होना चाहिए इसकी इज्जत करनी चाहिए इसकी हिफाजत करना चाहिए और हमेशा इसे पढ़ते रहना चाहिए और ज्ञान लेते रहना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post