परिचय:
मानव जीवन में समय के एक-एक क्षण का मूल्य हीरे मोती से भी बढ़कर है । क्षणों के समूह का नाम ही तो जीवन है। अतः जीवन के एक्शन को नष्ट करना जीवन का एक अंश नष्ट करने के समान है।हमें कभी भी अपने समय को बर्बाद नहीं करनी चाहिए और समय का सदैव सही इस्तेमाल करना चाहिए अतः समय का बहुत महत्व है हमारे जिंदगी में।
समय को बर्बाद न करें:
दोस्तों समय तो सोने चांदी और हीरे से भी ज्यादा महत्व रखता है तो हमारे लिए यह कितना महत्व रखता है आप खुद ही समझ सकते हैं। धन अगर चला जाता है तो वह वापस आ सकता है , स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो वह ठीक हो सकता है, यदि आप दुखी हैं तो स्वस्थ भी हो सकते हैं, आप गरीब है तो आप अमीर बन सकते हैं लेकिन एक बार समय नष्ट होने के बाद आपके जीवन में कभी नहीं आ सकता भले ही आप अपनी जान क्यों ना दे दे, खुदा हमारे जिंदगी में दो पल देते हैं एक तो वह जो पहले ले लेते हैं और फिर आगे का समय देते हैं हमें हमारी लाख कोशिशों के बावजूद गुजरा हुआ वक्त नहीं मिल सकता।
जो इंसान समय को बर्बाद करता है समय उसको बर्बाद करता है आज जितने भी महान लोग हुए हैं सबने समय को महत्व दिया है तो समय ने भी उसे इतने बड़े आदमी बनाया है यदि हम अपने जीवन में बिकने वाले एक-एक क्षण का ठीक से उपयोग कर सके तो संसार का बड़े से बड़े काम भी लिए सरल हो सकता है। समय का सही उपयोग की सफलता की कुंजी है जो समय को बर्बाद करता है वह खुद ही बर्बाद हो जाता है।