वृक्ष पर निबंध हिंदी में। Essay on the Tree in Hindi

वृक्ष का परिचय:

वृक्ष से ही आज पूरी दुनिया हरियाली है।अगर वृक्ष ना हो तो धरती पर कोई भी जीव जीवित नहीं रह सकता है और पूरी हरियाली ही नष्ट हो जाएगी। संसार में बहुत प्रकार के पेड़ पौधे हैं जो हमें बहुत सारे चीज देते हैं।यह हमें ऑक्सीजन देते हैं जो हमारे लिए अति आवश्यक है, हमें ऑक्सीजन देना बंद कर देगा तो  हमारी जिंदगी ही नष्ट हो जाएगी। इससे हमें फल फूल और अन्य खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं।


वृक्ष हमारे लिए कैसे फायदेमंद है?

जैसा कि आप जानते हैं कि यह हमें ऑक्सीजन देता है, अगर हम इससे प्रेम ना करेंगे तो हमसे बड़ा पापी इस दुनिया में कोई नहीं।पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र हैं हमें भी इसके हिफाजत करना चाहिए क्योंकि यह केवल ऑक्सीजन ही नहीं फल-फूल छांव जलावन पत्ते और बहुत सारी चीजें जिसको हम बता नहीं सकते हैं सारे कुछ इनसे हमें प्राप्त होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सजीव है जिस तरह हम खाना खाते हैं उसी प्रकार पेड़ पौधे भी अपना भोजन तैयार करते हैं और जो हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं वह ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन देते हैं।हम लोग पूरी तरह से इस पर निर्भर हैं अगर यह खत्म हो गया तो हमारे जिंदगी खत्म हो जाएगी और हम सांस तक नहीं ले पाएंगे इसी से हमारी जिंदगी चल रही है।

पेड पौधे को क्यों लगाना चाहिए?

पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र की तरह होते हैं। जो हमें इस पर्यावरण में फैले हुए गंदगी से बचाते हैं। और सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह बारिश को अपनी और आकर्षित करती है। हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद का चीज है हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना चाहिए। और कुछ ऐसे पेड़ भी होते हैं जो हमें दवाइयां भी  प्राप्त कर आते हैं। नीम का पेड़ वगैरा बहुत ही फायदेमंद होता है। पेड़ के कटाव पर रोक लगाना चाहिए और हमेशा नए नए पौधे लगाते रहना चाहिए और इसकी देखभाल करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post