लक्ष्य का परिचय:
लक्ष्य का अर्थ होता है। सपना मतलब जो हम बनना चाहते हैं या जो हम करना चाहते हैं वही सपना वही मंजिल उसे ही हम अपना लक्ष्य कहते हैं। इस खुशनुमा दुनिया में बहुत से इंसान है और हर इंसान का कुछ न कुछ अपना लक्ष्य है। जो उसका सपना है उसे वह शुरू से देखता है और अपने सपने को साकार करने के लिए दिलों जान लगा देते हैं। पहाड़ों जल आग हवा सभी से लड़ लेते हैं, और जो उसका लक्ष्य है उसे वफा लेते हैं जो व्यक्ति ठान लेते हैं उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो जाता है फिर उसका सपना साकार हो जाता है।
महान व्यक्तियों की कहावत:
महान मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि सपने वो नहीं होते जो हम सो कर देखते हैं, बल्कि सपने वह हो जिसको पाने के लिए हम सो ही नहीं पाए।हमें अपने सपनों के पाने के लिए रात-दिन एक करने होंगे ना कि सिर्फ सोच लेंगे कि हमें तो डॉक्टर बनना है और प्रयत्न नहीं करेंगे तो हम कभी भी अपने मंजिल को नहीं पा सकेंगे।क्योंकि जब तक प्रयत्न नहीं करेंगे जब तक हम परिस्थितियों से लड़ेंगे नहीं तब तक हम महान नहीं बन सकते हैं। और हमारे अंदर लगन और जुनून होगा तभी हम कुछ कर पाएंगे। किसी ने क्या खूब कहा है। "सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यदि हमें अपने सपने को पाना है तो हमें लगन के साथ काम करते रहना चाहिए अगर हम लगन के साथ काम करना छोड़ देंगे तो हमारा सपना कभी नहीं पूरा होगा इसीलिए हमें लगन और जज्बे के साथ अपने मंजिल के तरफ कदम बढ़ाते हुए चलना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने कहा है उठो जागो और भागते रहो और तब तक अपने मंजिल के पीछे भागो जब तक उसकी प्राप्ति ना हो जाए।
सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष:
सपने एक दिन में ही पूरा नहीं होता हमें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता है,क्योंकि सपने उसी के साकार होते हैं जो इस काबिल होता है क्योंकि लोग प्रयत्न नहीं करते या प्रयत्न भी करते हैं तो बीच में ही छोड़ देते हैं अतः ऐसा करने पर हम कभी भी अपने सपने को नहीं पा सके इसीलिए हमें चाहिए कि हम अपने सपने के लिए जो भी संघर्ष है उस संघर्षों से हमें लड़ना है तब जाकर हम अपने सपने को साकार कर पाएंगे तब हम अपने मंजिल पर पहुंच पाएंगे, अगर सपना इतना छोटा रहता कि आज देखते और कल पूरा हो जाता तो इसमें कोई मजा ही नहीं आता और मैं चाहता हूं कि मेरे सपने आसानी से पूरा हो तो जो चीज आसानी से मिल जाता हो वह उतना खुशी भी नहीं देता है। हमें अपने मंजिल को पाने के लिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा संघर्ष करना चाहिए ताकि हमारे मंजिल जो जिस मकान पर हम पहुंचे उस मकान पर फाइल्स होकर हमें महसूस हो कि हमने बहुत संघर्षों के बाद इस मकान को हासिल किया है और दुनिया के लिए हम एक नमूना बन जाए कि जब मैं कर सकता हूं तो तुम क्यों नहीं कर सकते हो यह लोगों मैं यह कह सके कि जब मैं कर सकता हूं तो तुम क्यों नहीं कर सकते हो।
मेरा अपना सपना:
दोस्तों मेरा भी एक बहुत बड़ा लक्ष्य है और मैं अपने सपने के लिए रातों दिन मेहनत करता हूं। और जब तक अपने सपने को साकार ना कर लेंगे तब तक पीछे हटने वाला नहीं हूं चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए।
मेरा सपना यह है कि मैं एक अच्छा समाजसेवी बने और समाज में जो असहाय गरीब मजदूर लाचार बेबस लोग है उसका सहारा बन सके।और जिससे कोई भी प्यार नहीं करने वाला है ना उससे प्यार करो और समाज के हर तबके के लोगों को खुश रख सकूं अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में गुजार दूं।मैं ज्यादा कुछ तो नहीं हूं लेकिन हां एक मोमबत्ती की तरह जरूर हूं कि जो चलूंगा तो पूरे समाज को रोशन करूंगा और 1 दिन ऐसा आएगा जो पूरे देश को रोशन करेंगे यह हमारे लक्ष्य है जिस दिन हमारे लक्ष्य पूरा हो जाएगा उस दिन मैं अमर हो जाऊंगातो आपके भी जो लक्ष्य है आप उसे आज से ही करना शुरू कर दीजिए ताकि वह आपको मिल जाए