कैरियर कैसे बनाए ।By Motivational speaker Md Usman Gani


 हेलो दोस्तों मैं मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद उस्मान गनी। स्वागत है आपका मेरे इस वेबसाइट पर।

दोस्तों आज का बड़ा ही दमदार टॉपिक है मेरा आज टॉपिक है कैरियर कैसे बनाएं तो चलिए पहले जानते हैं कि केरियर क्या होता है और इसके लिए हमें क्या करना चाहिए।

कैरियर क्या होता है?

केरियर का मतलब होता है कि जो आपके सपने हैं उसकी और लगातार बढ़ते रहना क्योंकि सपने आपके हैं तो मेहनत भी आपको ही करना पड़ेगा क्योंकि कोई भी नहीं है आपकी मेहनत वह कर दें इसीलिए जो भी करना है जैसा भी करना है सब आपको ही करना है अपने सपने की ओर लगातार बढ़ नाही कैरियर बनाना होता है।


सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

यह उड़ान भरना आपको ही है कहा जाता है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है यदि आपका भी अपना कोई सपना है।
तो आपको भी अपने लक्ष्य की ओर हमेशा लगे रहना होगा तब तक लगे रहना होगा जब तक कि आप सफल ना हो जाए और सफलता हमें तब मिलेगी जब हम इसके काबिल हो जाएंगे।हमें अपने लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए कि इधर-उधर में समय गंवाने से आपका समय बर्बाद होता हैं,समय एक बार चला गया तो कभी नहीं आता इसीलिए हमें समय को ना गवाते हुए अपने मंजिल पर जाना है और अपने लक्ष्य पाना है इसीलिए हमें यह ठान लेना है कि जब मुझे काम करना ही है तो रुको क्योंरुक जाने से या रास्ता बदल लेने से मैं सफल नहीं हो पाऊंगा इसीलिए हमें अपना लक्ष्य को कभी भी नहीं खोना चाहिए और ना ही सामना करके मुंह मोड़ना चाहिए।अपने लक्ष्य पर डटे रहना चाहिए परिस्थितियों का जमकर मुकाबला करना चाहिए और कभी भी परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए।


संघर्ष जितना कठिन होगा मंजिल भी उतना ही शानदार मिलेगी।

सफल होने या मंजिल पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

सफल होना या मंजिल पाना आसान नहीं होता,यदि यह आसान रहता तो इसकी कोई वैल्यू ही नहीं रहताइसीलिए थोड़ा कठिन होता है लेकिन जो यह ठान लेता है कि मुझे अपने मंजिल पर हर हाल में जाना है तो उसके लिए यह कठिन नहीं रह जाती बल्कि यह आसान हो जाती है।
अगर हमें जज्बा हो अपनी मंजिल को पाने का तो यह आसान है।
हमें समय का महत्व को समझना पड़ेगा समय को कभी बर्बाद नहीं करना होगा हमें अलसी नहीं बनना होगा और परिश्रम करते रहना होगा कभी-भी हमें इसे छोड़ना नहीं होगा।जब तक के हम सफल ना हो जाए अगर हमें लगन हौसला अपने लक्ष्य से प्यार होगा तो मैं अपनी ना कैरियर बना पाऊंगा और खुशी से जिंदगी गुजार पाऊंगा यह हमें सिखाता है कि हमें अपने मंजिल को ध्यान  में रखकर उसके ओर बढ़ते रहना चाहिए।

दोस्तों यह पोस्ट बड़े से बड़े लोगों ने जो अपना कैरियर बनाया है उन्हीं के अनुभव के अनुसार हमने लिखा है और इसमें बहुत कठिनाई से उन्होंने अपने मंजिल को पाया है और हमें भी अपने मंजिल तक जाना है इसीलिए आप हमेशा ऐसा मोटिवेट क्विट पढ़िए ताकि आप भी मोटिवेट रहे और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post