Information about my experience


यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी है यह कह दो मुश्किलों से कि मेरा खुदा बड़ा है।


हेलो दोस्तों मैं मोटिवेशनल स्पीकर  उस्मान गनी।
दोस्तों मैं आप सब के लिए बड़े मजेदार क्लास लेकर आया हूं।
यह क्लास मोटिवेशनल पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड शॉर्ट मोटिवेट स्टोरी एंड शायरी रिलेटेड है।
दोस्तों हर रोज यहां आपको हर टॉपिक पर लेख मिलेगा आप इसे अच्छे से पढ़ कर बहुत कुछ सीख सकते हैं। और शिक्षा भी ले सकते हैं जिंदगी में मुश्किलें तो हर किसी के पास होता है अगर आपके पास है तो कोई नहीं बात नहीं लेकिन कामयाब वही होता है जो इस मुसीबतों से सामना करता है और इसे हराकर सफलता को पाता है,

तो आपको क्या लगता है कि जिंदगी में आगे जाने के लिए जब तक हम अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचेंगे तब तक हमें मुसलसल जुनून के साथ काम करना होगा और इसके लिए हमें मोटिवेट की जरूरत होती है ताकि आप इधर-उधर भटकना जाए इसीलिए मैं यहां काम कर रहा हूं कि आप भी हमेशा मोटिवेट रहिए और मैं भी यहां आपको हर तरह का स्किल सीखने को मिलेगा।

क्या आप सफल  होना चाहते है?

यदि आप चाहते हैं कि मैं सफल हो तो आप सफल हो जाएंगे लेकिन आपको लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना होगा सफलता उसे ही मिलता है जो इसके काबिल हो। यदि आप सोचते हैं कि मैं सफल हो जाऊंगा तो इसके लिए आपको काफी मेहनत भी करना होगा कि बगैर मेहनत किए कुछ नहीं होता है। आप लगन के साथ परिश्रम करेंगे तो मंजिल पर एक दिन अवश्य पहुंचेंगे।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का कथन है कि सपने वो नहीं होते जो हम सुख देखते हैं बल्कि सपने तो वह है जो आपको सोने ही ना दे हमारे यहां आपको अनेक प्रकार के मोटिवेशनल पोस्ट मिलेगा इसमें कुछ दिया जा रहा है।
i)  High Power Motivational series - 15
ii) Frequently asked questions  -12
iii) Personality Development -12
iv) Communication skills-15
V) Interview -10
Vi) Leadership -4
vii) Time management-15 
Viii) Study of Business-12
यदि आप चाहते हैं कि वीडियो देखना तो यह मेरा यूट्यूब चैनल Md Usman Gani Motivational speaker पर देख सकते हैं।

धन्यवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post