◼भारत के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
❇दिल्ली
▪इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇मुम्बई
▪छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇चेन्नई
▪चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇कोलकाता
▪नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇बेंगलोर
▪केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇हैदराबाद
▪राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇रांची
▪बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇अहमदाबाद
▪सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇जयपुर
▪जयपुर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇तिरुवनंतपुरम
▪त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇गोवा
▪दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇गुवाहाटी
▪लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोइ अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇अमृतसर
▪श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇कोचीन
▪कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇पोर्ट ब्लेयर {अंड मान निकोबार}
▪वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇कोझिकोड
▪कालीकट अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇भुवनेश्वर
▪बिजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇नागपुर
▪बाबा साहेब अम्बेदकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇लखनऊ
▪चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇वाराणासी
▪लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇मंगलौर
▪मंगलौर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇कोयंबतूर
▪कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇तिरुचिरापल्ली
▪तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇इम्फाल
▪इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
❇श्रीनगर
▪श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
✅ मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅
🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
🍏 अस्थिमज्जा में
🍎 लाल रक्त कण का जीवन काल ?
🍏 120 दिन
🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
🍏 1 से 4 दिन
🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
🍏 ल्यूकोसाइट Leukocytes
🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
🍏 एरिथ्रोसाइट Erythrocytes
🍎 शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
🍏 हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland
🍎 मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
🍏 O
🍎 मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
🍏 AB
🍎 रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
🍏 स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer
🍎 ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
🍏 प्लीहा (Spleen)
🍎 भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
🍏 मुख से
🍎 पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
🍏 छोटी आँत Small Intestine में
🍎 पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
🍏 यकृत Liver द्वारा
🍎 विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
🍏 यकृत में
🍎 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
🍏 यकृत (लीवर)
🍎 सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
🍏 पिट्यूटरी
🍎 मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
🍏 12 जोड़ी
🍎 शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
🍏 206
🍎 शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
🍏 639
🍎 लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
🍏 टायलिन Taylin
🍎 लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
🍏 पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर
🍎 मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
🍏 चार कोष्ठीय
🍎 शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
🍏 46
🍎 शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
🍏 त्वचा
🍎 शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
🍏 तंत्रिका तंत्र
🍎 शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
🍏 22
🍎 शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
🍏 1.5 लीटर
🍎 मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
🍏 यूरिया Urea के कारण
🍎 मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
🍏 6
🍎 शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
🍏 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन
🍎 मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
🍏 पैरों में
🍎 दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
🍏 कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
🍎 रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
🍏 प्लेटलेट्स Platelets
🍎 मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
🍏 फ्रेनोलाॅजी Phrenology
🍎 श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
🍏 नाइट्रोजन
🍎 जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
🍏 साइकस
🍎 मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
🍏 जल में मरकरी के प्रदूषण से
🍎 मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
🍏 डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
🍎 कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
🍏 एण्टोमोलाॅजी Entomology
🍎 पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
🍏 यकृत Liver
🍎 मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
🍏 तिल्ली Spleen
🍎 शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
🍏 आॅक्सीजन का परिवहन
🍎 हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
🍏 लोहा
🍎 मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
🍏 हिपेरिन Hiperin
🍎 रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
🍏 लिम्फोसाइट Lymphocytes
🍎 लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
🍏 प्लीहा को
🍎 क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
🍏 पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
🍎 मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
🍏 यकृत
🍎 रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
🍏 वृक्कों में
🍎 श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
🍏 माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial
*📚✍️ विज्ञान ✍️📚*
*♦️🪂मात्रक एवं ईकाई 🪂♦️*
🌞शक्ति का मात्रक है– वाट
━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞बल का मात्रक है– न्यूटन
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞कार्य का मात्रक है– जूल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है– ओम मीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞परकाश वर्ष इकाई है– दूरी का
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞परकाश वर्ष है– वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है– 3.25 प्रकाश वर्ष
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞पारसेक मात्रक है– दूरी की
एंपियर मापने की इकाई है– current
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞मगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞तवरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞उष्मा का मात्रक है – कैलोरी
━━━━━━━━━━━━━━━━━━.
🌞समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞परकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞ऊर्जा का मात्रक है– जूल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞दाब का मात्रक है– पास्कल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(mach)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞धवनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞कयूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– dabson(डॉबसन)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞धवनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞विधुत आवेश का मात्रक है -कूलाम
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞करेंट का मात्रक है– एम्पिएर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞भकम्प की तीव्रता मापी जाती है– रिक्टर पैमाने पर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞डॉबसन इकाई का प्रयोग जाता है – ओजोन परत की मोटाई मापने में
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞धवनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है – बैरोमीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞अमीटर प्रयोग की जाती है – करंट
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है – आर्द्रता
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞रक्त दब मापने के यन्त्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞परकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है – लक्समीटर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है– भूचाल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞रनगेज का प्रयोग होता है – वर्षामापी के लिए
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ– 1971
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है– डायोप्टर
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞लयूमेन मात्रक है- ज्योति फ्लक्स का
━━━━━━━━━━━━━━━━
━━
🌞कडेला मात्रक है– ज्योति तीव्रता का
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌞रडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है- क्यूरी
हेलो दोस्त यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें जरूर बताएं हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।
Written by Motivational speaker Usman Gani