हेलो दोस्तों मैं मोटिवेशनल स्पीकर एमडी उस्मान गनी। स्वागत करता हूं आपका मेरे इस वेबसाइट पर। दोस्तों आज बड़ा ही दमदार टॉपिक आपके लिए लाया हूं।आज का जो मेरा टॉपिक है वह बहुत अहम है क्योंकि मैं आज बात करने वाला हूं फ्रेंड्स शिप के बारे में।
दोस्त वह नहीं होते जो सिर्फ खुशियों में साथ दें बल के दोस्तों वह होते हैं जो मुसीबत में भी साथ दे।
परिचय
दोस्तों मैं बात करने वाला हूं आज दोस्ती के बारे में। कहा जाता है कि प्यार से भी बढ़कर होती है दोस्ती। दोस्ती हमारे लिए बड़े ही काम की चीज है। अगर दोस्त सच्चा हो तो जिंदगी भर हमारे साथ देते हैं, और मरने के बाद भी साथ देते हैं। खुदा ने दोस्ती को बहुत अहम बनाए है, क्योंकि हर मुसीबत में दोस्त हमारे मदद करते हैं और दुख में भी साथ देते हैं, इसीलिए इसका स्थान बहुत ऊंचा है।
दोस्ती किससे करनी चाहिए?
दोस्त वह नहीं होता जो सिर्फ उसी में साथ दें बल्कि दोस्तों वह होता है जो खुशी और दुख दोनों में साथ दें। सच्चा दोस्ती प्यार से भी अच्छा होता है।प्यार में तो बेवफाई ही मिलती है लेकिन दोस्ती में बेवफाई का नामोनिशान नहीं होता।दोस्त अगर सच्चा और अच्छा हो तो मरते दम तक साथ निभाते हैं। ऐसे ही दोस्त को तो दोस्त कहते हैं।लेकिन दोस्ती तो सब करते हैं लेकिन निभाता कोई कोई ही पाते हैं दोस्ती करना बहादुरी नहीं है बहादुरी तो उस दोस्ती को निभाना होता है, इसीलिए ऐसे लोगों को दोस्त बनाना चाहिए जो दोस्ती को जिंदगी भर निभाए। दोस्ती हमेशा अच्छे लोगों से की जाना चाहिए क्योंकि दोस्ती का असर हम पर पड़ता है। आपके दोस्त सच्चा ईमानदार सुंदर अच्छी सोच वाला होना चाहिए। दोस्त ऐसा हो जिससे हमें कुछ सीखने को मिले वह खुद मोटिवेट रहता हो और दूसरों को मोटिवेट करता हो जिसमें ज्ञान पाने की ललक हो वही सच्चे दोस्त होते हैं और वही आपके दोस्ती को निभा सकते हैं। तो आप ऐसे लोगों को खोजिए जो आपको जिंदगी भर दोस्ती को निभाए और उसके बाद उससे दोस्ती कीजिए।
कैसे लोगों से हमें दोस्ती नहीं करनी चाहिए?
दोस्ती एक बड़ी चीज है इसीलिए इसे सोच समझकर करनी चाहिए अच्छे की संगति से हम अच्छा बनते हैं और बुरो की संगति से हम बुरा बनते हैं। कुछ लोग दोस्ती के नाम पर कलंक होते हैं जो लोग नशेबाज होते हैं वह लोग आपसे दोस्ती करेंगे और दो-चार दिन आपको खूब खिलाएंगे और पिलाएंगे उसके बाद आपको नशा कलर लगा देंगे और आपसे खूब पैसे खर्च करवाएंगे।कुछ लोग बड़े घमंडी चुगल खोर जैसे लोग होते हैं ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए और ऐसे लोगों से कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप को तहे दिल से तहे दिल से शुक्रिया आप रोज अच्छी अच्छी कहानी और ऐसे मोटिवेशनल कहानी रोज पढ़ सकते हैं तो हमारे वेबसाइट पर आते रहे धन्यवाद