Physics 10th Class 2mark By Motivational speaker Md Usman Gani


 पाठ का नाम प्रकाश का अपवर्तन
1 प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं।

उत्तर -प्रकाश की किरणों के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में जाने पर दिशा परिवर्तन की किया को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं।



2 प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं
प्रकाश के अपवर्तन (Refraction of light) के 2 नियम निम्नलिखित है
1 आपतित किरण, आपतन बिंदु पर अभिलंब और अपवर्त्य किरण तीनों एक ही समतल में होते हैं।
2 किन्ही दो माध्यमों और प्रकाश के किसी विशेष वर्ग के लिए आपतन कोण की जाया और अपवर्तन कोण की जाया का अनुपात एक नियतांक होता है।



3 उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है?

उत्तर उत्तल लेंस का कार्य उससे होकर जाने वाली किरण पुंज को अभीसरित करना है। यही कारण है कि उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है।

4 अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहा जाता है?

अवतल लेंस का कार्य उस से होकर गुजरने वाली किरण पुंज को आपसारित करना है। यही कारण है कि अवतल लेंस को अपसारी लेंस भी कहा जाता है।

5 लेंस किसे कहते हैं?

उत्तर -पारदर्शक पदार्थ का वह टुकड़ा जो दो निश्चित जेमिति सतहों से घिरा रहता है लेंस कहलाता है
लेंस दो प्रकार के होते हैं
i) उत्तल लेंस (convex lens)
ii) अवतल लेंस (Concave lens)
उत्तल लेंस में किनारे की अपेक्षा मध्य का भाग अधिक मोटा होता है तथा अवतल लेंस में मध्य भाग की अपेक्षा किनारे का भाग अधिक मोटा होता है।

6 स्नेल के नियम को लिखे?

उत्तर - किन्ही दो माध्यमों और प्रकाश के किसी विशेष रंग के लिए आपतन कोण की जया(Sin i) और अपवर्तन कोण की जाया(Sin r) का अनुपात एक ने आतंक होता है इसे स्नेल का नियम कहते हैं। अर्थात Sin i/sin r=एक नियतांक है।

7 लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- लेंस की फोकस दूरी को व्युत्क्रम को लेंस की क्षमता कहते हैं इसे pसे सूचित किया जाता है। इसका Si मात्रक (D)डाईआफ्टर है

8 तारे क्यों टिमटिमाते हैं?

उत्तर- तारे पृथ्वी से काफी दूर स्थित होता है। जब इनसे प्रकाश निकलकर वायुमंडल में प्रवेश करता है तो वायुमंडलीय अपवर्तनांक में परिवर्तन होने के कारण तारे टिमटिमाते प्रतीत होते हैं। इसीलिए हमें तुम टीम आते हुए नजर आते हैं।

9  रेलवे के सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का ही क्यों होता है? लवे के सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का ही क्यों होता है?

उत्तर - लाल रंग के प्रकाश का तरंग धैर्य अधिकतम होता है। कुहासा याद हुए में लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन कम होता है। इसीलिए रेलवे के सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का होता है।

10 वाहनों में उत्तल दर्पण का प्रयोग साइड मिरर में क्यों किया जाता है?

उत्तर -उत्तर दर्पण हमेशा विस्तृत दृष्टि क्षेत्र बनाता है जिससे चालक को साइट देखने एवं गाड़ी चलाने में सहूलियत होती है।
इसीलिए वाहनों के साइड मिरर में उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post