खुद की value कैसे बढ़ाए।How to Increase our value ।Usman Gani



हेलो दोस्तों मैं आपके लिए आज का पोस्ट जो लाया हूं वह काफी ही इंटरेस्टिंग है आप पढ़ करके इसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। रोजाना कुछ नया चीज सीखना चाहते हैं और अपनी पर्सनालिटी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप रोजाना यहां आकर के बहुत सारे चीज पढ़ सकते हैं और सीख सकते भी हैं तो मैं आशा करता हूं कि आप रोजाना आएंगे और पोस्ट पड़ेंगे।

दोस्तों तो आज मैं पर्सनालिटी की बात करूंगा और उसमें भी यह बात करूंगा कि अपने वैल्यू कैसे बढ़ाए। क्योंकि यह  आप हर रोज नए नए लोगों से मिलते हैं तो वह आपके गुणों को देखता है व्यवहार को देखता है आप किस तरह से उसके साथ व्यवहार करते हैं आप के तौर तरीका को देखता है तब जाकर के वह आपसे आकर्षित हो पाते हैं। तो दोस्तों इसीलिए अपना वैल्यू बढ़ाना बहुत जरूरी है अगर हम अपना वैल्यू नहीं बढ़ाए तो लोग भी ऐसा नहीं करना चाहिए कि लोग हमारी value करेंगे।

तो चलिए दोस्तों आज मैं आपसे कुछ Tips शेयर कर रहा हूं जिसको फॉलो करके आप अपना वैल्यू बढ़ा सकते हैं।

Khud ki value kaise badhaye.

दोस्तों वैल्यू मूल्य को कहते हैं। आप में से सभी लोग चाहते हैं कि लोग आपका वैल्यू करें। तो सबसे पहली बात यह है कि आपको अपना वैल्यू खुद करना पड़ेगा। यदि आप अपना वैल्यू नहीं समझ पाते हैं तो लोग आपकी वैल्यू को भी नहीं समझेगा इसीलिए सबसे पहली बात यह है कि हम अपने वैल्यू को बढ़ाएं। तभी लोग आपको वैल्यू देगा।

हमारे अंदर बहू से नेगेटिव सोच होता है जिसके कारण हम अपने वैल्यू को नहीं समझ पाते हमें इसे छोड़ना होगा। और अपने वैल्यू को देखना होगा और अच्छा बनाना होगा।

यह सारे टिप्स दिए जा रहे हैं जिसको आप फॉलो करके अपना वैल्यू बढ़ा सकते हैं।

1 खुद की वैल्यू करना

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको वैल्यू दे तो आपको अपना वैल्यू खुद करना है आप जो खुद से प्रेम हो आप नेगेटिव नहीं सोचते हो आप हमेशा से अच्छे से हो और अच्छे रहते हो आपका व्यवहार अच्छा है आपके अंदर यदि कोई कमी है तो आप उसको दूर करें और लोगों के साथ हिल मिलकर रहे। आप अपने को कमजोर ना समझे और हमेशा टाइम का महत्व समझे।

2 नकारात्मक सोच Negative thinking- 

दोस्तों अगर आपके अंदर भी कोई नेगेटिव थिंकिंग है। तो आप नेगेटिव थिंकिंग को मारकर अपने अंदर पॉजिटिव थिंकिंग ले आइए क्योंकि यह नेगेटिव थिंकिंग जो है जो हमारा नकारात्मक सोच होता है वह हमें कहीं का भी नहीं छोड़ता। जैसे लोगों को आप अपनी कमियां गिनाने लगते हैं कि मैं फलाना चीज नहीं कर सकता मैं यह काम नहीं कर सकता मैं वह काम नहीं कर सकता तो यह सारा चीज करना अब बंद कर दे और साहस से और जज्बा से वह काम को करें और जो भी आपके अंदर नेगेटिव देती है उसको बाहर निकाल कर के आप रख दीजिए क्योंकि जब तक आप के अंदर नेगेटिव सोच रहेगा तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं इसीलिए नकारात्मक सोच को बाहर निकाल दीजिए।

3 टाइम को महत्व देना:-

दोस्तों समय की बात करूं उस समय बहुत ही अहम चीज है यदि आप समय को बर्बाद कर रहे हैं या आपके अंदर समय बर्बाद करने का लत लग गया हुआ है तो आप लाइफ में अपने आप का वैल्यू कभी नहीं बढ़ा सकते हैं क्योंकि यदि आप समय को कुछ नहीं समझते तो समय भी आपक कुछ नहीं समझता
 जब आप समय को महत्व देते हैं हां तो समय भी आपको बहुत ऊंचा मकाम तक ले जा सकता है और लोग भी आपको अच्छा समझेंगे।

4 सकारात्मक सोच positive thinking-

पॉजिटिव थिंकिंग हमारे वैल्यू को बढ़ाने में एक बहुत बड़ी कारगर साबित हो सकता है। सकारात्मक सोच से अपने आप को समझने में मदद मिलता है। हम हमेशा पॉजिटिव सोचना पसंद करते हैं। हमें हमेशा सकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहना चाहिए।

5 अच्छा व्यवहार good behaviour.

दोस्तों वह हार बता देता है कि आप कैसे हैं और आपका सोच क्या है और आप किस तरह से सोचते हैं अच्छा व्यवहार हमें वैल्यू को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है इसीलिए हमें लोगों से अच्छे व्यवहार करना चाहिए। और अच्छे से लोगों के बीच में पेश होना चाहिए क्योंकि अक्सर हम अपने बिहेवियर के कारण ही लोगों के नजरों से गिर जाते हैं तो जिसके नजर से हम गिर जाते हैं उसके पास हमारा कोई वैल्यू नहीं होता है तो वह आपको कभी भी वैल्यू नहीं देंगे इसीलिए हर लोगों के साथ अच्छा  व्यवहार होना बहुत जरूरी है।


हेलो दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेगा और हमारे कमेंट पढ़ने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया फिर मिलते हैं अगले नए पोस्ट के साथ धन्यवाद।


Post a Comment

Previous Post Next Post