बेरोजगारी एक समस्या।Essay onunemployment a problem।By Motivational Speaker Usman Gani


परिचय 

बेरोजगारी का अभिप्राय -बेरोजगारी का अर्थ उस स्थिति से है जिस में काम करने को इच्छुक एवं उसके लिए समर्थ लोग मजदूरी की प्रचलित दरों से कम पर भी काम करने को तैयार रहते हैं, उसके बावजूद काम नहीं मिलना। आज हमारे देश में जो अर्थव्यवस्था व्याप्त है, उसकी जड़ में बेरोजगारी की समस्या विकराल है।

बेरोजगारी की समस्या-

बेरोजगारी की समस्या राष्ट्रव्यापी समस्या है। यह समाज के लिए अभिशाप है। इससे ना केवल व्यक्तियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि बेरोजगारी पूरे समाज को प्रभावित करते हैं। भारत जैसी अल्पविकसित अर्थव्यवस्था में यह विस्फोटक रूप धारण किए हुए हैं।

बेरोजगारी के कारण-

हमारे देश में बेरोजगारी का सबसे प्रमुख कारण है-जनसंख्या के अतिशय वृद्धि। हाल के दशकों में जनसंख्या जिस तेज  गति से बड़ी है। उस गति से रोजगार के साधन नहीं बढ़े। फलत: उस जनसंख्या के एक बड़े भाग को आज व्यापक बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी के आने कारण भी है। जैसे उत्पादन में वैज्ञानिक उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग तकनीकी शिक्षा का अभाव अनावश्यक शिक्षा प्रणाली कुटीर उद्योग का ह्रास कृषि का पिछड़ापन व्यावहारिक सरकारी नीति इत्यादि।

विकास में बाधक -

बेरोजगारी देश के समूह के एक प्रमुख समस्या है जो प्रगति के मार्ग को तेजी से अवरुद्ध करती है बेरोजगारी की बढ़ती समस्या आम लोगों की प्रगति, शांति और स्थिरता के लिए चुनौती बन रही है। बेरोजगार युवक आज गलत दिशा की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं।

बेरोजगारी केवल व्यक्तियों को ही प्रभावित नहीं करती बल्कि देश के विकास की दर को भी प्रभावित करती है। इसका देश के सामाजिक और आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बेरोजगारी का समाधान-

बेरोजगारी की समस्या जटिल आवश्य है किंतु इसका हल किया जा सकता है। इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए सरकार को दीर्घकालिक नीति अपनाई जानी चाहिए। सरकार द्वारा रोजगार सृजन हेतु कई योजनाओं की शुरुआत की गई है लेकिन कुशल एवं कशल श्रमिकों हेतु पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो सके। इसीलिए दोष रहित आर्थिक नियोजन एवं आधारभूत ढांचे का विकास आवश्यक है। कृषि और कुटीर उद्योगों की स्थिति में सुधार के साथ-साथ जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण किए बिना भी नीति रोजगार को दूर करने में असफल नहीं हो सकती।

Post a Comment

Previous Post Next Post