जीवन में सफल होना है तो यह पांच बात कहना अभी से ही छोड़ दो।By md Usman Gani

 


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस वेबसाइट में चलिए आज आपके लिए बहुत ही दमदार टॉपिक्स लेकर के आया हूं और बताने जा रहा हूं कि किस तरह आप इस बात को जानकर अपने आप को निखार सकते हैं और कोई भी काम को आसानी से कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं देर किस बात की

जिंदगी में बस दो लोग असफल होते है,

1 वह जो सोचते हैं पर करते नहीं

2 वह जो करते हैं पर सोचते नहीं

दिमाग एक बार सोचा और वह उसी तरह जाने लग जाता है। जैसे यदि कोई सोचता है कि मैं बेकार हूं तब से ही वह बेकार होना शुरू हो जाते हैं इसीलिए हमें चाहिए कि हम कुछ अच्छा सोचे और अच्छा करें।

अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं और अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो यह पांच बात अपने दिमाग से अभी निकाल दे।

1 लोग क्या कहेंगे:-

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग आपको लगता है कि मैं काम करूंगा तू लोग क्या कहेंगे। मैं आपको बता दूं लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कई लोग तो आपको जानता भी नहीं है और आप यह सब सोचकर आप काम मत बंद कीजिए बशर्ते कि आप अच्छा काम कर रहे हो।

2 मुझसे नहीं होगा:-

अक्सर लोगों को आपने यह कहते हुए सुना होग कि यह काम मुझसे नहीं होगा। वे लोग जो यह बोलते हैं सच में उसका कोई काम नहीं होता क्योंकि मैदान में आने से पहले ही हार मान लिया और आपको पता ही है कि जो लोग हार मान ले वह कभी सफल नहीं हो सकता इसीलिए आपको यह बात नहीं करना है कि मुझसे नहीं होगा

3 मेरा मूड नहीं है:-

काम लगन से होता है पढ़ाई लगन से होता है मूड से नहीं यदि आप भी कहते हैं कि मेरा मूड नहीं तो आप सफलता को हासिल नहीं कर सकेंगे इसीलिए काम को लगन से कीजिए मूड से नहीं तो यह चीज भी आपको अपने दिमाग से अभी निकाल देना है।

4 मेरी किस्मत खराब है:-

जो लोग मेहनत करने वाले होते हैं वह कभी नहीं कहते कि मेरा किस्मत खराब है। किस्मत किसी का खराब नहीं होता बस सोच का नजरिया अलग है आपको अपने आप को कोसना नहीं है कि मेरा किस्मत ही खराब है।

5 मेरे पास टाइम नहीं है:-

आपने अक्सर लोगों से यह बात सुने होंगे कि मेरे पास टाइम नहीं है वही लोग अपना टाइम वेस्ट करते हैं और कहते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है। इस दुनिया में जो भी लोग हैं वे लोग हमेशा टाइम बर्बाद करते हैं। तो आप कुछ चाहिए कि आपका टाइम कहां जाए हो रहा है और यह बोलना बंद कर दे कि मेरे पास टाइम नहीं है टाइम सबके पास होता है और सब को 24 घंटा ही मिलते हैं।

दोस्तों आशा करता हूं कि आप बड़े अच्छे से इसे समझ गए होंगे अगर आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट जरूर कीजिएगा और शेयर जरूर कीजिएगा मेरे वेबसाइट पर आने और पोस्ट पढ़ने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया।






Post a Comment

Previous Post Next Post