हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहम्मद उस्मान गनी है । आज मैं टॉपिक्स लेकर के आया हूं जो बहुत जबरदस्त है और यह आपको काफी सहायता करेगा आपकी पर्सनल लाइफ में तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं।
परिचय: -
दो आदमी को एक काम दिया जाता है और कहा जाता है कि same काम तुम्हें करना है। 100 फीट गड्ढा खोदना है और पानी निकालना है, एक व्यक्ति ने 20 20 पेट के पास ज्यादा गड्ढे खोदे लेकिन पानी नहीं निकला एक व्यक्ति एक ही जगह 100 फीट गड्ढे खोदे और उसने पानी को पा लिया यह कैसे हुआ। अक्सर हम अपनी जिंदगी में यही गलती करते हैं एक काम को करते और बहुत जल्दी उसे बंद कर दूसरे काम करना शुरू कर देते हैं इससे हमारा कोई काम नहीं होता हमें हमेशा एक काम पर फोकस करना चाहिए।
चलिए आज मैं बात करने वाला हूं
THE POWER OF ONE
एक टाइम में एक ही काम करना चाहिए यदि हम एक टाइम में बहुत सारे काम करते हैं वह काम नहीं हो पाता इसलिए हमें एक टाइम में हंड्रेड परसेंट काम करना चाहिए तभी हम कोई भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे
आज मैं बताने जा रहा हूं 2 टिप्स जिससे आप अपने काम को आसान कर पाएंगे और अच्छे तरीके से काम कर पाएंगे
1tips :-Focus on one
जब हम एक चीज पर एक लक्ष्य पर फोकस करते हैं हम उसे आसानी से प्राप्त कर लेते हैं लेकिन जब हम एक चीज पर फोकस नहीं करके अनेक चीजों पर फोकस करते हैं तो हम कुछ भी नहीं कर पाते हैं, इसीलिए हमें एक चीज पर फोकस करना बहुत जरूरी है।
2tips :- Stop Multi Tasking
हम एक टाइम में बहुत सारे काम करते हैं तो हमारा कोई भी काम नहीं होता यदि हम एक समय में खाना खाए और मोबाइल भी चलाएं बात भी करो और गाना भी सुने पढ़ाई भी करें और वीडियो भी देखें तो ज़रा आप सोचिए हम कोई चीज अच्छे से कर सकते हैं। कोई भी काम को हम अच्छे से नहीं कर पाएंगे इसीलिए हमें चाहिए एक समय में एक ही काम करना चाहिए और अनेक प्रकार के टास्किंग से बचना चाहिए।
यह 2 टिप्स पर फोन करके आप अपने को एक सही दिशा दिखा सकते हैं और क्या है पावर 1 यह आप जान सकते हैं तो चलिए फिर मिलते हैं एक मैं पोस्ट में यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें
इस वेबसाइट पर आने और पोस्ट पढ़ने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया ❤️