पढ़ाई कैसे करें। How to study। रीडिंग हैबिट इंप्रूवमेंट।
परिचय: -
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस वेबसाइट पर मैं स्वागत करता हूं आपका दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप स्टडी को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं यदि आपको लगता है कि आपकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो रही है आप इन बातों को जरूर अपनाएं और अपने स्टडी को इंप्रूव करिए तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आपको यहां कुछ टिप्स एंड ट्रिक दिया जा रहा है इसे फॉलो करेंगे तो आप यकीनन लाभ उठा पाएंगे
Tips 1Book को select करना:-
दोस्तों कई सारे लोग पढ़ने तो बैठते हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या और कौन सा किताब पढ़े और इसी चक्कर में उनका टाइम चला जाता है और वह सोचते ही रह जाते हैं तो सबसे पहले जो आपको करना है वह है पुस्तक को चयनित करना उसके बाद उससे पढ़ना यदि कोई विषय आपको कठिन लगता है तो आप सबसे पहले उसी को पढ़े ताकि और कोई किताब पढ़ने में किसी भी प्रकार का टेंशन ना हो दोस्तों जब आप यह फिक्स कर लेंगे कि मुझे यह किताब पढ़ना है उसके बाद आप क्या करेंगे उस किताब को लेकर के बैठेंगे और पढ़ना प्रारंभ करेंगे यदि आपको कोई किताब बहुत हार्ड लगता है तो सबसे पहले उसी को आप पढ़ेंगे । तू सबसे पहला काम आपको है अपने किताब का चयन कर लेना कि आपको कौन सा किताब पढ़ना है।
Tips 2 टाइम को फिक्स करना: -
दोस्तों टाइम बहुत कीमती चीज होता है और आप टाइम को अगर महत्व ना देंगे तो आपको इसका बहुत बड़ा नुकसान होगा इसीलिए टाइम का महत्व को समझाइए और आप एक लिस्ट बनाइए जिसमें अपने टाइम को मैनेज कीजिए और फिर 52 दिन से उसे अपना आइए तब जाकर आप सफलता को पा जाएंगे स्टडी के लिए टाइम बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा टाइम पढ़ाई पर देना चाहिए और टाइम का मैनेज करना चाहिए
आप टाइम मैनेजमेंट कैसे करेंगे?
यदि आप एक घंटा का समय पढ़ाई के लिए निकाल रहे हैं तो आप 45 मिनट पड़े और 15 मिनट आपको थोड़ा फिजिकल एक्टिविटी करना चाहिए उसके बाद फिर से बैठना चाहिए यह जरूरी नहीं कि मैं एक ही घंटे के लिए पढ़ें बल्कि इस मेथड से आप अपनी पढ़ाई को बड़े ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं आपको बोरियत फीलिंग ही नहीं होगा और आप फिजिकल एक्टिविटी कर पाएंगे और आनंद ले करके पढ़ भी पाएंगे।
Tips 3 रंग रोगन: -
पढ़ते समय रंग रोगन का प्रयोग भी आप कर सकते हैं और बड़े-बड़े चैप्टर को आसानी से सीख लेंगे और कॉन्सेप्ट भी आपका क्लियर हो जाएगा और आप भविष्य में भी इससे लाभ उठा पाएंगे रंग रोगन का मतलब है कि आप जब पढ़ने बैठे तो अपने साथ पेंशन या कलम या हाइलाइटर ले कर के बैठे और खास खास बात को अंडर लाइन करते हुए चले या फिर हाईलाइट करते हुए चले जिससे भविष्य में या फिर आप रिवाइज करेंगे उस समय ज्यादा पढ़ना न पड़े और मुख्य मुख्य बात को आप ताकि आपको रिवीजन के दौरान कठिनाई ना हो
Tips नोट बनाना: -
दोस्त नोट बनाना हमारे लिए सही है या गलत मैं आपको बताऊंगा किया आपके लिए सही है या गलत। दोस्तों आप चाहो तो नोट बना भी सकते हैं और ना भी बना सकते हैं लेकिन नोट बनाना हमारे लिए एक तरह से जरूरी भी हो जाता है क्योंकि यह हमारा राइटिंग स्किल को भी इंप्रूव करता है और अगर आप एक शॉर्ट नोट बनाकर रखते हैं तो आपको भविष्य में भी इसका इस्तेमाल हो जाएगा और एग्जाम के समय भी आपके लिए काफी उपयुक्त है इसीलिए हमें शॉर्ट नोट जरूर बनाना चाहिए धन्यवाद