Moral Story in Hindi । Inspirational story in Hindi

 

Moral Story in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं inspirational story in hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगा। यह कहानी inspirational short story with moral जो आपके लाइफ में काफी इंपैक्ट क्रिएट करेगा और आपको एक सफल व्यक्ति बनाएगा 

Moral Story in Hindi 

जैसा बोओगे वैसा काटोगे

•━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

एक गांव में तीन चोर रहते थे। एक रात उन्होंने एक धनी आदमी के यहां चोरी की। उन्होंने सारा धन एक थैले में भरा और उसे लेकर जंगल की ओर भाग निकले। जंगल में पहुंचने पर उन्हें जोर की भूख लगी। वहां खाने को तो कुछ था नहीं, इसलिए उनमें से एक चोर पास के एक गांव से खाना लेने गया। बाकी के दोनों चोर जंगल में चोरी के माल की रखवाली कर रहे थे।

 

जो चोर खाना लेने गया था, उसकी नीयत खराब थी। पहले उसने होटल में खुद भोजन किया। फिर उसने अपने साथियों के लिए खाना खरीद कर उसमें तेज जहर मिला दिया। उसने सोचा कि जहरीला खाना खाकर उसके दोनों साथी मर जाएंगे तो सारा धन उसका हो जाएगा। 


जंगल में दोनों चोरों ने खाना लेने गए अपने साथी चोर की हत्या करने की योजना बना ली थी। वे उसे अपने रास्ते से हटाकर सारा धन आपस में बांट लेना चाहते थे। 


तीनों चोरों ने अपनी-अपनी योजनाओं के अनुसार कार्य किया। पहला चोर जैसे ही जहरीला भोजन लेकर जंगल में पहुंचा। उसके दोनों साथी उस पर टूट पड़े। उन्होंने उसका काम तमाम कर दिया फिर वे निश्चिंत होकर भोजन करने बैठ गए। मगर जहरीला भोजन खाते ही वे दोनों भी तड़प-तड़प कर मर गए। इस प्रकार तीनों का अंत भी बुरा ही हुआ। 


शिक्षा:- बुराई का अंत बुरा ही होता है!!

inspirational story in hindi

motivational quotes in hindi

motivational story in hindi

motivational speech in hindi

inspirational short story with moral

inspirational short stories about life

inspirational short stories about life

Post a Comment

Previous Post Next Post