Top 10 Best GK Books In Hindiसर्वश्रेष्ठ सामान्य ज्ञान की पुस्तक (बेस्ट जनरल नॉलेज बुक)

 

Top 10 Best GK Books In Hindi

Top 10 Best GK Books In Hindi 

सर्वश्रेष्ठ सामान्य ज्ञान की पुस्तक (बेस्ट जनरल नॉलेज बुक)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ शेयर करूंगा बेस्ट जनरल नॉलेज बुक्स इन हिंदी।

यदि आप कोई भी competition Exam की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो इन पुस्तक को पढ़ने के बाद आप किसी भी एग्जाम को फाइट कर सकते हैं इस पुस्तक को पढ़ने के बाद किसी भी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों का जवाब आप बड़े ही आसानी से दे पाएंगे।

तो आपको latest General Knowledge जाने के लिए Best General Knowledge Books की जरूरत पड़ सकती है


10 Best GK Books In Hindi (जनरल नॉलेज )


हमने Top 10 Best general knowledge की सूची तैयार की है जो आपको किसी भी कंपटीशन एग्जाम में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी।

इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं और कोई भी एग्जाम में आप बड़े ही आसानी से पास हो सकते हैं।


Books and Authors 

1 भारत की राज्यव्यवस्था। एम लक्ष्मीकांत    

2 लुसेंट जनरल नॉलेज। Lucent publication

3 भारतीय अर्थव्यवस्था। रमेश सिंह

4 भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था। दृष्टि द विज़

5 अरिहंत सामान्य ज्ञान। अरिहंत प्रकाशन

6 विविध सामान्य ज्ञान। Agrawall Examcart

7 26 वर्ष UPSC IAS/IPS। दिशा पब्लिकेशन

8 सामान्य ज्ञान। किरण पब्लिकेशन

9 सामान्य ज्ञान। Drishti the vision

SSC General Awareness. Kiran Institute of career Excellence  


1 भारत की राज्य व्यवस्था: -

   इस पुस्तक एम लक्ष्मीकांत है। यह पुस्तक कई पत्ता परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होते हैं और यदि आप सिविल सेवा के प्रतियोगी परीक्षा के लिए काफी उपयोगी माना जाता है 


इस पुस्तक की अहम बात है कि इसमें सभी संवैधानिक परिवर्तन और आवश्यक नियमों का संकलन प्रश्नों के रूप में किया गया है। इसके अलावा भारतीय संविधान के मूल अवधारणा को सरल और सहज भाषा में स्पष्ट किया गया है।

यह पुस्तक काफी अच्छी मानी जाती है जो आपके सपने को साकार करने में मदद करता है, आपको इस पुस्तक को अवश्य ही पढ़ना चाहिए।

2 लुसेंट सामान्य ज्ञान: -

  लुसेंट सामान्य ज्ञान एक ऐसी पुस्तक है जो सभी घटना को बड़े अच्छे तरीके से पेश करता है और मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करता है जिसे पढ़ने वाला तुरंत समझ जाता है यदि आप सिविल सेवा या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है 


लुसेंट जनरल नॉलेज बुक बहुत सारे प्रतियोगी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा रिकमेंड की जाने वाली बुक है जो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियां संक्षिप्त में उपलब्ध करा देती है

इसीलिए आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लुसेंट की पुस्तक को पढ़ सकते हैं

दोस्तों इसी तरह ही सभी किताबों की अपनी अपनी विशेषता है मैंने जिस टॉप टेन किताब के नाम बताया है उस किताब में सभी का विशेषता महत्वपूर्ण है अतः आप इसमें से कोई भी बुक का चयन कर सकते हैं ।


मैं आशा करता हूं आज का पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों वेबसाइट और पोस्ट पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया फिर मिलते हैं आपसे एक नए पोस्ट के साथ धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post