Class 10th Non -Hindi (अहिंदी)VVI Objective Question &Answer

   

Class 10th Non -Hindi (अहिंदी)VVI Objective Question &Answer

 

     तू जिंदा है तो

1 तू जिंदा है तो कविता के लेखक है

(A) गोपाल सिंह नेपाली

(B) शंकर शैलेंद्र

(C) अरुण कमल

(D) प्रेमचंद

Answer :-(B) शंकर शैलेंद्र 

2 तू जिंदा है तो.... कविता में कवि क्या गुजर जाने की बात करते हैं

(A) गीत संगीत

(B) कष्ट और जुल्म 

(C) नाच गाना

(D) सुबह और शाम

Answer:- (B) कष्ट और जुल्म

3 तू जिंदा है तो..... कविता से कवि ने हमें क्या संदेश दिया है?

(A) कठिनाइयों को भूलकर लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए

(B) धन प्राप्त करना चाहिए

(C) बड़ा आदमी बनना चाहिए

(D) संघर्ष नहीं करना चाहिए

Answer:-(A) कठिनाइयों को भूलकर लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए

4 कारवां को किसका इंतजार है?

(A) स्वर्ग का

(B) घर का

(C) मंजिलों का

(D) सैनिकों का

Answer:-(C) मंजिलों का

5 तू जिंदा है तो.... कविता में किसके सर कुचल कर हम साथ चलेंगे

(A) सुख का

(B) दुख का

(C) मुसीबतों का

(D) हंसी का

Answer:-(C) मुसीबतों का

6 कवि शंकर शैलेंद्र जमीन पर क्या उतार लाने को कहते हैं

(A) स्वर्ग

(B) अमरत्व

(C) झरना

(D) नाहर

Answer:-(A) स्वर्ग

7 कभी स्वर्ग को कहां उतारने को कहता है?

(A) पताल में

(B) घर में

(C) दरवाजे पर

(D) जमीन पर

Answer:-(D) जमीन पर

8 कौन सी कविता गहरे जीवन राग और उत्साह को प्रकट करती है?

(A) तू जिंदा है तो

(B) कर्मवीर

(C) बिहारी के दोहे

(D) बच्चे की दुआ

Answer:-(A) तू जिंदा है तो

9 गिरेंगे जुल्म के महल, बनेंगे फिर नवीन घर अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर यह पंक्तियां किस कविता की है?

(A) कर्मवीर

(B) कबीर के दोहे

(C) बच्चे की दुआ

(D) तू जिंदा है तो

Answer:-(D) तू जिंदा है तो

10 बुरी है आज पेट की बुरे हैं दिल के दाग है ना तब सकेंगे एक दिन बनेंगे इंकलाब यह प्रस्तुत पंक्ति किस कवि की है

(A) कबीर

(B) बिहारी

(C) शंकर शैलेंद्र

(D) नरोत्तमदस

Answer:-(C) शंकर शैलेंद्र

11तू जिंदा है तो जिंदगी की.... मैं यकीन कर

(A) विजय

(B) सुख

(C) जीत

(D) हार

Answer:-(C) जीत

12नई सुबह के संग सदा तुझे मिली नई..... अगर कहीं स्वर्ग है तो उतार ला जमीन पर

(A) उमर

(B) उमंग

(C) तरंग

(D) स्वराज

Answer:-(A) उमर

13 बुरी आग पेट की, बुरे हैं दिल के..... यह न दब 

 सकेंगे एक दिन बनेंगे इंकलाबी है

(A) आग

(B) बाग 

(C) हार

(D) दाग

Answer:-(D) दाग 


Post a Comment

Previous Post Next Post