Class 10th Non -Hindi (अहिंदी)VVI Objective Question &Answer

   

Class 10th Non -Hindi (अहिंदी)VVI Objective Question &Answer


                   ईदगाह 

1 ईदगाह शीर्षक कहानी के लेखक कौन?

(A) फणीश्वर नाथ रेनू

(B) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) प्रेमचंद

Answer:-(D) प्रेमचंद

2ईदगाह कहानी किसकी परिस्थितियों पर मार्मिक ढंग से टिप्पणी करती है

(A) युवावस्था की परिस्थितियों पर

(B) लड़कपन के परिस्थितियों पर

(C) बचपन की परिस्थितियों पर

(D) बुढापो की परिस्थितियों पर

Answer:-(C) बचपन की परिस्थितियों पर

3 तुम डरना नहीं अम्मा मैं सबसे पहले आऊंगा बिल्कुल ना डरना यह किसने कहा?

(A) महमूद

(B) मोहसिन

(C) नूरे

(D) हामिद

Answer:-(D) हामिद

4 गांव पहुंचकर बच्चों ने क्या किया?

(A) नाच किया

(B) झगड़ा किया

(C) गाना बजाया

(D) अपने-अपने खिलौनों से खेला

Answer:-(D) अपने-अपने खिलौने से

5 अमित के पिता की मृत्यु कैसे हुई

(A) मलेरिया के कारण

(B) तपेदिक के कारण

(C) हैजा के कारण

(D) चेचक के कारण

Answer:-(C) हैजा के कारण

6 मोहसिन के पास कितने पैसे हैं?

(A) 15 पैसे

(B) 20 पैसे

(C) 10 पैसे

(D) 25 पैसे

Answer:-(A) 15 पैसे 

7 नूरे को किस खिलौने से प्रेम है

(A) वकील

(B) सिपाही

(C) साधु

(D) धोबिन

Answer:-(A) वकील

8 हामिद के पास कितने पैसे थे

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Answer:-(A) 3 पैसे 

9 रमजान के कितने रोजे के बाद ईद आती है

(A) 10

(B) 20

(C) 30

(D) 40

Answer:-(C)30 दिन 

10 हामिद ने कितने पैसे में चिमटा खरीदा

(A) एक पैसे

(B) दो पैसे

(C) तीन पैसे

(D) चार पैसे

Answer:-(C) तीन पैसे

11 महमूद के पास कितने पैसे हैं

(A) 10

(B) 5

(C) 12

(D) 20

Answer:-12 पैसे 

12 ईदगाह के पास किन वृक्षों की छाया है

(A) आम

(B) इमली

(C) पीपल

(D) बरगद

Answer:-  (B)इमली

13 महमूद कौन सा खिलौना खरीदना है?

(A) भिस्ती 

(B) गुजरिया

(C) साधु

(D) सिपाही

Answer(D)सिपाही

14 हामिद की बूढ़ी दादी का नाम क्या था?

(A) सबीना

(B) हमीदा

(C) अमीना

(D) शबनम

Answer(C )अमीना

15 गांव से ईदगाह कितने कोस दूर था

(A) 2 कोस

(B) 3 कोस

(C) 4 कोस

(D) 5 कोस

Answer ( 3)तीन कोस

16 हामिद के दोस्तों का नाम है

(A) महमूद

(B) नूरे

(C) मोहसीन

(D) सभी

Answer (D)सभी

17 मेले में अमित क्या खरीदना है

(A) खिलौना

(B) मिठाई

(C) गुजरिया

(D) चिमटा

Answer(D)चिमटा

18 मेले में शम्मी ने क्या खरीदा था

(A) सिपाही

(B) गुजरिया 

(C) चिमटा

(D) खंजरी

Answer(D)खंजरी

19 मोहसीन मेले में कौन सी मिठाई खरीदना है

(A) रेवाड़िया 

(B) गुलाब जामुन

(C) सोहन हलवा

(D) जलेबियां

Answer(A) रेवारिया

20 प्रेमचंद रचित पाठ्यपुस्तक की कौन सी कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है?

(A) खेमा

(B) ठेस

(C) दीदी की डायरी

(D) ईदगाह

Answer (D)ईदगाह

21 हामिद किस कहानी का प्रमुख पात्र है

(A) हौसले की उड़ान

(B) खुशबू रचते हैं हाथ

(C) ईदगाह

(D) ठेस

Answer(C )ईदगाह

22चिमटादेखकर  अमीना के मन में कैसा भाव जगा

(A) दुखी हो गया

(B) उदास हो गई

(C) इसमें के अतिरिक्त से मन गदगद हो गया

(D) खुश हो गई

Answer (C )इसमें के अतिरिक्त से मन गदगद हो गया



Post a Comment

Previous Post Next Post