कर्मवीर
1 कर्मवीर शीर्षक कविता में कौन परिश्रम करने में जी नहीं चुराता है
(A) धर्मवीर
(B) दानवीर
(C) महावीर
(D) कर्मवीर
Answer:-(D)कर्मवीर
2 आज करना है जिसे करते हैं उसे आज ही किस कविता की पंक्ति है?
(A) बिहारी के दोहे
(B) बच्चे की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) पीपल
Answer (C)कर्मवीर
3 काम को आरंभ करके यू नहीं जो छोड़ दे किस कविता की पंक्ति है?
(A) पीपल
(B) सुदामा चरित्र
(C) राह भटके हिरण के बच्चे को
(D) कर्मवीर
Answer(D )कर्मवीर
4 देख कर बाधा विविध बहु विघ्न घबराते नहीं यह पंक्ति किस कविता से है?
(A) बच्चे की दुआ
(B) कर्मवीर
(C) पीपल
(D) झांसी की रानी
Answer:-(B)कर्मवीर
5 चिलचिलाती धूप को जो चांदनी देवे बना किस कविता की पंक्ति है?
(A) खुशबू रचते हैं हाथ
(B) पीपल
(C) झांसी की रानी
(D) कर्मवीर
Answer:- (D)कर्मवीर
6 कर्मवीर पर्वतों को काटकर क्या बना देते हैं
(A) नदी
(B) सड़क
(C) गुफा
(D) महल
Answer :- (C)सड़क
7 सब जगह सब काल में कौन फले फूले मिलते हैं?
(A) दानवीर
(B) बालवीर
(C) कर्मवीर
(D) वचन वीर
Answer:- (C)कर्मवीर
8 वीर भीड़ में क्या नहीं दिखाते
(A) वीरता
(B) मर्दानगी
(C) कला कौशल
(D) चंचलता
Answer :- (D)चंचलता
9 कर्म के प्रति निष्ठा की व्यक्ति की.... निर्धारित करती है
(A) असफलता
(B) अशिक्षा
(C) सफलता
(D) विफलता
Answer:- (C)सफलता
10 कर्मवीर कांच को क्या करके दिखा देते हैं?
(A) रत्न
(B) सीसा
(C) कार्बन
(D) पत्थर
Answer :-(A )रत्न
11 हीरा किसस बनता है
(A) रतन
(B) शीशा
(C) कार्बन
(D) पत्थर
Answer:- (C)कार्बन
12 कवि सैकड़ों मरूभूमि से क्या बना देने की बात करता है
(A) नदी
(B) समुंद्र
(C) पसीना
(D) आंसू
Answer (A)नदी
13 पर्वतों को काटकर सड़के बना देते हैं वह मरुभूमि में नदियां बहा देते हैं वे उपयुक्त दोहा का रचनाकार कौन है
(A) शंकर शैलेंद्र
(B) अयोध्या सिंह
(C) नरोत्तम दास
(D) मोहम्मद इकबाल
Answer:-(B) अयोध्या सिंह
14 कोस कितने ही चले पर वे कभी थकते नहीं किस शीर्षक कविता की पंक्ति है
(A) बिहारी के दोहे
(B) कर्मवीर
(C) बच्चे की दुआ
(D) पीपल
Answer (B)कर्मवीर
15 कवि के अनुसार जंगलों में महामंगल रचा देने का काम कौन करता है
(A) कर्मवीर
(B) रणवीर
(C) सूर्यवर
(D) सत्यवीर
Answer:- (A)कर्मवीर
16 कौन सी कविता बाधाओं से जूझते हुए उन कर्मशील लोगों की बात करती है जो सभ्यता संस्कृति का निर्माण करती है?
(A) कर्मवीर
(B) तू जिंदा है तो
(C) बच्चों की दुआ
(D) खुशबू रचते हैं आप
Answer :- (A)कर्मवीर
17 कवि हरिओम द्वारा पाठ्यपुस्तक के रचित कविता है
(A) बच्चे की दुआ
(B) कर्मवीर
(C) झांसी की रानी
(D) सुदामा चरित्
Answer :- (B)कर्मवीर
18 चिलचिलाती धूप को जो चांदनी देदे बना काम करने पर करे जो... का भी सामना
(A) शेर
(B) चीता
(C) मुसीबत
(D) दुख
Answer:- (A)शेर