यूरोप में राष्ट्रवाद
1 यूरोप का मरीज किसे कहा जाता था?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
Answer (A) तुर्की
2 यंग यूरोप का संस्थापक कौन था?
A) मैजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर एमैनुएल
(D) मुसोलिनी
Answer (A) मैजिनी
3 यूरोपीय सभ्यता का पालना किस देश को कहा जाता है?
A) इटली
(B) रोम
(C) स्पेन
(D) यूनान
Answer (D) यूनान
4 इटली के एकीकरण का मसीहा किसे कहा जाता है?
A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) मैजिनी
(C) काबूर
(D) गैरीबाल्डी
Answer (B) मैजिनी
5 फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था?
A) प्रजातंत्र शासन
(B) निरंकुश शासन
(C) गिरफ्तारी पत्र
(D) मनसबदारी प्रथा
Answer (B) निरंकुश शासन
6 मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?
A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फीलिकअटारिया
(D) डायट
Answer (B) कार्बोनरी
7 हंगरी की भाषा क्या थी?
A) इतालवी
(B) मैग्यार
(C) पोलिश
(D) फ्रेंच
Answer (B)
8 यंग इटली का संस्थापक कौन था?
A) काबूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मैजिनी
(D) मुसोलिनी
Answer (C)
9 नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?
A) 1789 में
(B) 1791 में
(C) 1801 मे
(D) 1804 में
Answer (D)
10 मेटरनिख कौन था?
A) ऑस्ट्रया का चांसलर
(B) फ्रांस का सम्राट
(C) रूस का जार
(D) परसा चांसलर
Answer (A)
11 सीडान का युद्ध किसके बीच हुआ था?
A) ऑस्ट्रिया - प्रशा
(B) प्रशा और डेनमार्क
(C) प्रशा- फ्रांस
(D) इटली - रोम
Answer (C)
12 बिस्मार्क किस विद्वान के विचारधारा से प्रभावित था?
(A) रूसो
(B) हिगेल
(C) अरस्तु
(D) जैकब
Answer (B)
13 नेपोलियन कोड में कुल कितने कोड थे?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 7
Answer (B)
14 जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रिया
(D) प्रशा
Answer (C)
15 लाल कुर्ती का गठन किसने किया था?
(A) काबूर
(B) मेजनी
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी
Answer (D)
16 काबूर कौन था?
(A) जर्मनी का राजा
(B) इटली का प्रधानमंत्री
(C) इटली का राजा
(D) जर्मनी का मंत्री
Answer (B)
17 जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(A) 1890
(B) 1848
(C) 1871
(D) 1870
Answer (C)
18 गैरीबाल्डी पैसे से क्या था?
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमीदार
(D) नाविक
Answer (D)
19 कार्बोनरी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1810
(B)1815
(C) 1830
(D) 1848
Answer (A)
20 यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई
(A) यूनान की
(B) तुर्की के
(C) रूस की
(D) फ्रांस की
Answer (B)
निष्कर्ष
दोस्तों अपने इस साइट पर मैं इसी तरह के एग्जाम की तैयारी करवाता हूं यदि आप 12th क्लास याद 10th क्लास में है तो बड़े ही आसानी से यहां ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और सब्जेक्टिव क्वेश्चन को कवर कर सकते हैं धन्यवाद।