मेरा प्रिय खेल। निबंध हिंदी।Essay on My Favourite Game

Mera priya khel
Essay 


 दोस्तों Ganibhai.in मैं आपका स्वागत है। अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इस साइट पर बड़े ही अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते हैं हम आपको प्रोवाइड करते हैं कई प्रकार के क्वेश्चन आंसर जो आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। तो आप इस साइट पर आकर रोजाना पढ़ सकते हैं।


मेरा आज का यह टॉपिक बहुत ही लाजवाब है इस निबंध में मैं आपको बताने वाला हूं। की खेल हमारी जिंदगी के लिए क्यों जरूरी है तो आज का जो मेरा टॉपिक है वह होगा आपका प्रिय खेल

तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं


                    मेरा प्रिय खेल

परिचय: -

 खेल हमारे मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिस प्रकार हमारे शरीर के विकास के लिए भोजन की तथा बौद्धिक विकास के लिए शिक्षा की जरूरत पड़ती है, इस प्रकार हमारे मनोरंजन तथा मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल की आवश्यकता होती है यह तो हम कई तरह के खेल खेलते हैं लेकिन मुझे जो खेल सबसे अधिक प्रिय है, वह है क्रिकेट। क्रिकेट एक विदेशी खेल है, परंतु अब यह हमारे देश में काफी लोकप्रिय हो गया है। पूरी दुनिया में क्रिकेट के धूम मच गई है तथा या समाज के सभी वर्ग के लोगों में काफी लोकप्रिय बन चुका है वह टीवी अथवा रेडियो की सहायता से इसका आनंद लेते हैं।


भारत में क्रिकेट की शुरुआत: -

  भारत में क्रिकेट का खेल अंग्रेजों के साथ ही आया। शुरू में अंग्रेजों ने मुंबई में क्रिकेट क्लब की स्थापना की और वहां क्रिकेट मैच खेला जाने लगा। धीरे-धीरे सारे देश में इसका प्रचार होता गया और लोग इस खेल की ओर आकर्षित होने लगे। 1928 में भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ियों की एक टीम इंग्लैंड गई थी। फिर तो यह खेल शिक्षक छात्र तथा साधारण लोगों में बेहद लोकप्रिय हो गया। इस खेल को देखने के लिए आज दर्शकों की भारी भी उम्र पड़ती है। आज अपने देश का बच्चा-बच्चा सुनील गावस्कर कपिल देव सचिन तेंदुलकर अनिल कुंबले महेंद्र सिंह धोनी वीरेंद्र सहवाग राहुल द्रविड़ सुरेश रैना विराट कोहली जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम से परिचित है। आज अपने देश में क्रिकेट का जितना प्रचार प्रसार है उतना किसी दूसरे खेल का नहीं। हमारे देश के बच्चे किशोर और युवक खेल के मैदाने में नहीं गलियों और सड़कों पर भी क्रिकेट पिच तैयार किया कर लेते हैं।

क्रिकेट कैसे खेला जाता है?

क्रिकेट एक बड़े मैदान में खेला जाता है। मैदान के ठीक बीच में 22 गज लंबा पिच तैयार किया जाता है। इसके दोनों और तीन-तीन इंच की दूरी पर 3 विकेट डाल दिए जाते हैं। 11 11 खिलाड़ियों के दो टीमें होती है।

हर टीम का एक अपना कैप्टन होता है। खेल शुरू होने के समय दोनों टीमों के कप्तान मैदान के बीच में आकर अंपायर के सामने सिक्का उछलकर टॉस द्वारा यह तय करते हैं। की खेल की पहल कौन करेगा। जो टीम पास में जीत जाती है वह पिच की डायसा देखकर यात्राए कर सकती है कि वह पहले खेलेगी या विरोधी टीम को पहले खेलने को रहेगी।


इस तरह से क्रिकेट मैच शुरू होता है और 20 ओवर हो जाने के बाद गेम ओवर हो जाता है। अगर एक टीम 220 रन बनती है तो दूसरे टीम को जीतने के लिए 221 रन बने होते हैं जब यह 221 रन बना लेंगे तब दूसरे टीम की जीत हो जाएगी जिसने 221 रन बनाई है तो इस तरह से पूरे खेल होता है।


निष्कर्ष

कोई भी खेल हमारे मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है चाहे वह फुटबॉल हो या क्रिकेट हो या कोई और हमें एक खेल रोजाना खेलना चाहिए ताकि हमारा बौद्धिक शारीरिक और मानसिक तीनों प्रकार के स्वास्थ्य प्राप्त हो सके सब खेलो में से क्रिकेट हमें बहुत अच्छा लगता है



धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post