दोस्तों Ganibhai.in मैं आपका स्वागत है। अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इस साइट पर बड़े ही अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते हैं हम आपको प्रोवाइड करते हैं कई प्रकार के क्वेश्चन आंसर जो आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। तो आप इस साइट पर आकर रोजाना पढ़ सकते हैं।
🔷 आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 🔷
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→→→ जी.सी. हिल्टन
2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→→→ गोपाल कृष्ण गोखले
3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→→→ रौलेट एक्ट
4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→→→ चमनदीव (पंजाब)
5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→→→ दयालदास
6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→→→ खुदीराम बोस
7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→→→ महात्मा गांधी
8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→→→ लाला हरदयाल, काशीराम
9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→→→ सुभाष चंद्र बोस
10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→→→ बदरुद्दीन तैयबजी
12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→→→ शिवाजी
13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→→→ चौथ, सरदेशमुखी
14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→→→ जहांदार शाह को
15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→→→ मुहम्मदशाह को
16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→→→ नादिरशाह को
17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
→→→ कैप्टन हॉकिन्स
18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→→→ गुरु अंगद ने
19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→→→ गुरु गोविन्द सिंह ने
20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड वेलेजली ने
21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड डलहौजी ने
22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लॉर्ड मेयो
23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→→→ लॉर्ड रिपन
34. शिमला समझौता कब हुआ।
→→→ 1945 ई.
25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→→→ लॉर्ड माउंटबेटन
26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→→→ रामचन्द्र पांडुरंग
27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→→→ दादा भाई नौरोजी
28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→→→ हंसराज
29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→→→ मोतीलाल तेजावत
30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→→→ वाइट मैन कमीशन
31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→→→ 17 नवम्बर 1930 ई.
विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध ट्रॉफियां
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══
⧠ "हॉकी" भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेेेे संबंधित कप व ट्राफी
◎ आगा खाँ कप
◎ बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
◎ महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
◎ नेहरू ट्रॉफी
◎ सिंधिया गोल्ड कप
◎ मुरुगप्पा गोल्ड कप
◎ वेलिंग्टन कप
◎ इंदिरा गांधी गोल्ड कप
◎ बेटन कप
◎ लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
◎ गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
◎ ध्यानचन्द ट्रॉफी
◎ रंगास्वामी कप
⧠ "फुटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ डूरंड कप
◎ रोवर्स कप
◎ डी० सी० एम० ट्रॉफी
◎ वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ आई० एफ० ए० शील्ड
◎ सुब्रतो मुखर्जी कप
◎ सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी
◎ मर्डेका कप
⧠ "क्रिकेट" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ दिलीप ट्रॉफी
◎ सी० के० नायडू ट्रॉफी
◎ रानी झाँसी ट्रॉफी
◎ देवधर ट्रॉफी
◎ रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ ईरानी ट्रॉफी
◎ जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
◎ रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी
⧠ "टेबल टेनिस" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बनविले कप (पुरुष)
◎ जय लक्ष्मी कप (महिला)
◎ राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
◎ रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)
⧠ "बैडमिंटन" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ नारंग कप
◎ चड्ढा कप
◎ अमृत दीवान कप
⧠ "बास्केटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
◎ नेहरू कप
◎ फेडरेशन कप
⧠ "ब्रिज" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ रामनिवास रुइया
◎ चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
◎ होल्कर ट्रॉफी
⧠ "पोलो" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ ऐजार कप
◎ पृथ्वीपाल सिंह कप
◎ राधा मोहन कप
◎ क्लासिक कप
⧠ "गोल्फ" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ राइडर कप
◎ स्किट कप
◎ इन हिल कप
◎ वाकर कप
Q. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
Ans. कांच
Q. किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके
Ans. ताप का
Q. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि –
Ans. उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
Q. धूप के चश्मे की क्षमता होती है?
Ans. डायोप्टर
Q. जिस सिद्धान्त पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है, वह है
Ans. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Q. क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखायी देने का कारण है?
Ans. अपवर्तन
Q. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
Ans. तन्तु को गर्म करके
Q. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह
Ans. परावर्तित करता है
Q. पानी में लटक कर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है?
Ans. अपवर्तन के कारण
Q. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्रधनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है?
Ans. अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर