How to Improve your communication skills

 

How to Improve your communication skills
Skills 


How to Improve your communication skills 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस न्यू आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि बोलने की कला को कैसे विकसित किया जाए 


 दोस्तों अभी के जमाने में बोलना एक कला है यदि आपको बोलना नहीं आता है तो शायद आप बहुत कमजोर है। यदि आपको दुनिया पर राज करना है तो आपको बोलने आना ही चाहिए 

 यदि आप अच्छे से नहीं बोल पाते हैं लोगों के सामने तो कोई बात नहीं है क्योंकि आज मैं आपको कुछ टिप्स देने जा रहा हूं जिससे आप अपने संचार में चार चांद लगा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं। 

दोस्तों यदि आप कोई विद्यार्थी हो या जॉब करते हो या बिजनेसमैन हो आप चाहे कुछ भी हो बोलना तो आपको पड़ता ही है इसीलिए जो मैं टिप्स बता रहा हूं उसे पर ध्यान पूर्वक जरूर फॉलो करेंगे 

Tips 1 Reading book :-

दोस्तों एक अच्छा वक्त बनना चाहते हो तो आपको चाहिए कि हर रोज किताब पढ़े और किताब को जोर-जोर से पढ़ें जो शब्द आपको बोलने में दिक्कत हो रहा है उसे तोड़-तोड़ कर पड़े और बोले ताकि आप अच्छे से बोल सको 

Tips 2 record your video 

दोस्तों यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास मोबाइल या लैपटॉप तो है। दोस्तों अपने मोबाइल का कैमरा ओपन कर वीडियो बनाया जब आप बोलते हैं वीडियो बनाकर देखने से आप पकड़ पाएंगे कि आप कहां गलती कर रहे हैं और कहां पर कोई शब्द आपका गलत हुआ है यह बड़े ही आसानी से आप कर सकते हैं तो अपने मोबाइल से वीडियो जरूर बनाएं और वीडियो को देखिए कि कहां पर आप गलती कर रहे हैं और उसे सुधारने का प्रयत्न कीजिए 

Tips 3 mirror technique ka prayog avashyak Karen 

 दोस्तों मिरर टेक्निक आपके लिए बड़ा ही लाजवाब है क्योंकि जब आप आईने के सामने खड़े होकर बोलेंगे तो आप खुद को देख पाएंगे कि हमारा प्रेजेंटेशन कैसा है और जब अपने आंखों में आंख डालकर बात करेंगे तो आपको कॉन्फिडेंस महसूस होगा तो आप आज से ही मेरा तकनीक का प्रयोग करना शुरू करें 

Tips 4 daily practice 

 दोस्तों सबसे जरूरी यह है कि आप तभी अच्छे बोल पाएंगे जब आप रोज इसका अभ्यास करेंगे वरना आप अपने बोलने की कला को कभी विकसित नहीं कर सकेंगे इसीलिए रोजाना अभ्यास करना ना भूले और इसे एक घंटा रोजाना ट्राई जरूर करें 

निष्कर्ष 

उपरोक्त बातों का ध्यान में रखकर आज से ही अभ्यास करना शुरू करिए और आर्ट ऑफ़ कम्युनिकेशन को विकसित करिए डेली अभ्यास आवश्यक करें 

 धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post