हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 3 सितंबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद
03 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 02 September, 'World Coconut Day' is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 02 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व नारियल दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'National Nutrition Week' (National Nutrition Week 2024) is celebrated every year from 1 to 30 September in India .
भारत में प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितंबर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया जाता है।
➼ President Draupadi Murmu released the new flag and emblem of the Supreme Court in the closing session of the National Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन सत्र में सुप्रीम कोर्ट का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह जारी किया है।
➼ Indian shooter ' Rubina Francis' has won the bronze medal in the women's 10 meter air pistol event at the Paris Paralympics.
भारतीय निशानेबाज ‘रुबीना फ्रांसिस’ (Rubina Francis) ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
➼ 'Air Marshal Tejinder Singh' has taken over as the Vice Chief of the Indian Air Force.
‘एयर मार्शल तेजिंदर सिंह’ ने भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाला है।
➼ India has won a total of four medals including one gold, two silver and one bronze in the Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
जर्मनी के हनोवर में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते हैं।
➼ 60 Indian participants will take part in 61 events in the upcoming ' WorldSkills Competition' to be held in Lyon, France .
फ्रांस के लियोन में होने जा रही आगामी ‘विश्व कौशल प्रतियोगिता’ में 60 भारतीय प्रतिभागी 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
➼ Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan on September 1 honoured renowned Nadaswaram player 'Seshampatti Sivalingam' with the 'Sangit Kala Vibhushan Lifetime Achievement Award' in Mumbai.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने 1 सितंबर को मुंबई में जाने-माने नादस्वरम वादक ‘शेषमपट्टी शिवालिंगम’ को ‘संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
➼ The Central Government has recently released the Biotechnology Policy - ' Bio E-3' related to economy, environment and employment.
केंद्र सरकार ने हाल ही में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति- ‘बायो ई-3’ जारी की है।
➼ France President Emmanuel Macron was awarded the Gold Medal of the Olympic Order for the success of the Paris Olympics 2024.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को पेरिस ओलंपिक 2024 की सफलता के लिए ओलंपिक ऑर्डर के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
➼ NorthEast United FC won the Durand Cup for the first time.
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पहली बार डूरंड कप जीता।
➼ A committee was formed under the chairmanship of Justice Nawab Singh to resolve the grievances of the farmers protesting at the Shambhu border.
शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ।
➼ Preeti Pal became the first Indian female para athlete to win two medals in track and field.
प्रीति पाल ट्रैक और फील्ड में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बनी।
➼ Cabinet approves semiconductor unit at Sanand, Gujarat under India Semiconductor Mission.
कैबिनेट ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दी।
➼ The 14th Congress of Hockey India was held in Lucknow, Uttar Pradesh.
हॉकी इंडिया की 14वीं कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुई।
➼ Neeraj Chopra was honored with the 'Youth Icon Award 2024' at the first edition of the 'FICCI Young Leaders Awards 2024'.
‘फिक्की यंग लीडर्स अवार्ड्स 2024' के पहले संस्करण में नीरज चोपडा को 'यू
थ आइकॉन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने
के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया