हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 3 सितंबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद
04 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'Skyscraper Day' is celebrated every year on 3 September .
प्रतिवर्ष 03 सितंबर को ‘गगनचुम्बी इमारत दिवस’ मनाया जाता है।
➼ In Paris Paralympics 2024, ' Nitesh Kumar'has won the gold medal in the SL-3 category of badminton men's singles.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘नितेश कुमार’ ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
➼ Yogesh Kathuniya has won the silver medal in the men's discus throw F-56 event at the Paris Paralympics 2024 .
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘योगेश कथुनिया’(Yogesh Kathuniya) ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will leave for a three-day visit to Brunei and Singapore on September 3.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 3 सितंबर को ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।
➼ The 14-day exhibition 'Chhaap' organised by the National Institute of Fashion Technology (NIFT) in collaboration with the Ministry of Textiles has started at Dilli Haat from September 2.
वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) द्वारा आयोजित 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ 2 सितंबर से दिल्ली हाट में शुरू हुई है।
➼ The annual Rath Mahotsav has begun at the historic 'Nallur Kandasamy Temple' in Jaffna, Sri Lanka .
श्रीलंका के जाफना में ऐतिहासिक ‘नल्लूर कंडासामी मंदिर’ में वार्षिक रथ महोत्सव का आरंभ हुआ है।
➼ Indian shooter ' Anuya Prasad' has won the gold medal in the women's air pistol event at the 2nd World Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
भारतीय निशानेबाज ‘अनुया प्रसाद’ ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
➼ Abu Dhabi Crown Prince ' Sheikh Khalid bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan'officially inaugurated the Indian Institute of Technology Delhi-Abu Dhabi campus on September 3.
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ‘शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ ने 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया है।
➼ The Union Cabinet's Security Committee has approved the proposal for procurement of 240 aero engines for Indian Air Force's ' SU-30 MKI' aircraft.
केंद्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने भारतीय वायु सेना के ‘एसयू-30 एमकेआई’ विमानों के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ The Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) has launched a new five-digit toll-free number 14453 for claimants.
‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’(IEPFA) ने दावेदारों के लिए एक नया पांच अंकों का टोल-फ्री नंबर 14453 लॉन्च किया है।
➼ South Africa announces 'TTOS Scheme' to promote tourism from India.
दक्षिण अफ्रीका ने की भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'TTOS योजना' की घोषणा की।
➼ World Bank raises India's growth forecast for FY25 to 7%.
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत के विकास का पूर्वानुमान बढ़ाकर 7% किया।
➼ West Bengal Assembly passes anti-rape bill 'Aparajita' unanimously.
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने एंटी-रेप बिल 'अपराजिता' सर्वसम्मति से पारित किया।
➼ The highest temperature on earth was recorded in Iran at 82.2 °C.
ईरान में धरती का सबसे उच्चतम तापमान 82.2 °C दर्ज किया गया।
➼ Narendra Modi became the first Indian Prime Minister to visit Brunei.
ब्रुनेई जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमन्त्री बने।
➼ Sumit Antil won gold medal in javelin throw at Paris Paralympics 2024.
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।
➼ Kerala receives PATA Gold Award 2024 for 'Holiday Heist' campaign.
केरल को 'हॉलिडे हीस्ट
' अभियान के लिए PATA गोल्ड अवार्ड 2024 मिला।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने
के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया