Essay on cricket match for class 10। क्रिकेट मेरा प्रिय खेल पर निबंध।nibandh

 

essay on cricket match for class 10
Essay 

                            क्रिकेट मेरा प्रिय खेल
भूमिका:-
क्रिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों द्वारा खेला जाने वाला एक पेशेवर स्तर का आउटडोर खेल है। क्रिकेट खेले जाने वाले खेल में 11 खिलाड़ियों की टीम होती हैं। क्रिकेट तब तक खेला जाता है जब तक 50 ओवर पूरे ना हो जाए। इससे जुड़े नियम कानून का संचालन तथा नियमन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और मेलबर्न क्रिकेट क्लब द्वारा किया जाता है। यह खेल टेस्ट माचो और एक दिवसीय तथा T20 अंतर्राष्ट्रीय माचो के रूप में खेला जाता है। सर्वप्रथम यह खेल 16वीं शताब्दी के दक्षिणी इंग्लैंड में खेला जाता था हालांकि आठवीं शताब्दी के दौरान इसका विकास इंग्लैंड के राष्ट्रीय खेल के रूप में हुआ।


खेल के नियम एवं खिलाड़ियों की संख्या:

 
ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार के दौरान यह खेल बाहर के देशों में खेला जाने लगा और 19वीं शताब्दी में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी द्वारा 10-10 सदस्यों के दो टीम में कराया गया। क्रिकेट एक काफी प्रसिद्ध खेल है जो इंग्लैंड भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका आदि जैसे दुनिया के कई सारे देशों में खेला जाता है। भारत में छोटे बच्चे इस खेल के दीवाने हैं और वह इस छोटी सी खुली जगह में खेलते हैं खास तौर से सड़क और पार्क में। अगर इसे रोज खेला और अभ्यास किया जाए तो यह बहुत ही आसान खेल है।क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार लाने के लिए रोज अभ्यास की जरूरत पड़ती है जिससे वह छोटी-छोटी गलतियों को दूर कर सके और पूरे परिवार के साथ इस खेल सके। क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वस्थ और उत्साह तो बढ़ता ही है साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समय समूचा विश्व जैसे एक परिवार ही बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में सभी दूसरे खेलों के बजे क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई हालांकि उसके बाद इसे कई देशों द्वारा खेला जाने लगा । इस खेल को खेलने के लिए बल्ले और गेंद की जरूरत होती है। यह खेल 18वीं शताब्दी में प्रचलन में आया और इस दौरान यह काफी प्रसिद्ध हुआ। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ियों के साथ दो टाइम होती है, इसके साथ ही खेल में निर्णायक के रूप में दो अंपायर भी होते हैं जो मैच के दौरान होने वाली गलतियों पर नजर रखते हैं उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते हैं।
  मैच शुरू होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे यह फैसला होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा। दोनों टीम में बारी-बारी से बैटिंग करती है हालांकि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा यह टॉस निर्धारित करता है। विश्लेषकों के विचार से भारत में क्रिकेट दिन प्रतिदिन एक मनोरंजक खेल बनता है जा रहा है।


भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी: -

क्रिकेट के खेल में ढेर सारे नियम है जिन्हें बिना जाने कोई भी इसे सही तरीके से नहीं खेल सकता है। यह ठीक तरह से तभी खेला जा सकता है जब मैदान सुख हो यदि मैदान गीला होता तो खेल खेलने में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी। क्रिकेट के खेल में यह बल्लेबाजी तब तक खेलते हैं जब तक वह आउट नहीं हो जाता है। जब मैं मैच होता है तो इसे देखने वाले हर एक व्यक्ति का उत्साह बढ़ जाता है और पूरे स्टेडियम में लोगों की तेज आवाज है गुजरने लगते हैं खास तौर से जब उनका कोई खास खिलाड़ी चौक या छक्का मारता है।
क्रिकेट के खेल में सचिन ज्यादा लोगों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उन्हें क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है। भारत के क्रिकेट इतिहास में उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए हैं। यही कारण है कि जिस दिन सचिन किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल रहे होते हैं उसे दिन लोग अपने कई महत्वपूर्ण कार्य को रोककर क्रिकेट देखते हैं।
लोकप्रियता का कारण: -
युवा लड़के इस खेल में बहुत प्रभावित रहते हैं और लगभग हर कोई एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है। क्रिकेट भले ही भारत का खेलने रहा हो लेकिन फिर भी इसे आज हमारे देश में पूरी खुशी और उत्साह से खेला जाता है। क्रिकेट कई सारे देशों में खेला जाता है जैसे भारत पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया जिंबॉब्वे इंग्लैंड आयरलैंड श्रीलंका न्यूजीलैंड आदि। टेस्ट मैच 5 दोनों का होता है जिसमें 11 11 खिलाड़ियों की दो टाइम होती है, इसमें हर टीम को दो पारी खेलने का मौका मिलता है जो टीम सबसे अधिक रन बनती है वही विजेता बनती है।
निष्कर्ष
यदि क्रिकेट के खेलने का रोग अभ्यास किया जाए तो इसे काफी आसानी से सीखा जा सकता है। मैं भी क्रिकेट से बहुत लगाव रखता हूं और रोज शाम को अपने घर के पास के मैदान में खेलता हूं। मेरे माता-पिता बहुत सहयोगी हैं और हमेशा मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post