![]() |
GK and GS |
मध्यकालीन भारत का इतिहास
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
✺ गुलाम वंश की स्थापना किसने किया था ?
► कुतुबद्दीन ऐबक
✺ क़ुतुब मीनार की नीव किसने डाली थी ?
► कुतुबद्दीन ऐबक
✺ ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था ?
► कुतुबद्दीन ऐबक
✺ नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किसने किया था ?
► बख्तियार खिलजी
✺ दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
► इल्तुतमिश
✺ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
► शाहजहां
✺ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
► बादलखां
✺ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
► खुर्रम
✺ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
► मुमताज
✺ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
► ताज बीबी बीलकीस मकानी (Taj Bibi Bilqis Makani )
✺ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
► अर्जुमंदबानो
✺ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
► नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
✺ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
► असाफ खां
✺ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
► कंधार
✺ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
► शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
✺ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
► शाहजहां
✺ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
► आगरा
✺ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
► ताजमहल
✺ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा था ?
► 20 Years
✺ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
► 1632 में
✺ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
► उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
✺ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
► मकराना (राजस्थान)
✺ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया था ?
► शाहजहां
✺ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
► फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
✺ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
► कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
✺ कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
► रसगंगाधर तथा गंगालहरी
✺ किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
► दारा शिकोह
✺ उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
► सर्र-ए-अकबर!
✺ लौह एवं रक्त नीति का पालन किसने किया था ?
► बलबन
✺ तुग़लक़ वंश का संस्थापक कौन था ?
► गयासुद्दीन तुग़लक़
प्रमुख भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══
❀ पंचतंत्र ➞ विष्णु शर्मा
❀ प्रेमवाटिका ➞ रसखान
❀ मृच्छकटिकम् ➞ शूद्रक
❀ कामसूत्र ➞ वात्स्यायन
❀ दायभाग ➞ जीमूतवाहन
❀ नेचुरल हिस्द्री ➞ प्लिनी
❀ दशकुमारचरितम् ➞ दण्डी
❀ अवंती सुन्दरी ➞ दण्डी
❀ बुध्दचरितम् ➞ अश्वघोष
❀ कादम्बरी् ➞ बाणभटृ
❀ अमरकोष ➞ अमर सिहं
❀ शाहनामा ➞ फिरदौसी
❀ साहित्यलहरी ➞ सुरदास
❀ सूरसागर ➞ सुरदास
❀हुमायूँनामा ➞ गुलबदन बेगम
❀ नीति शतक ➞ भर्तृहरि
❀ श्रृंगारशतक ➞ भर्तृहरि
❀ वैरण्यशतक ➞ भर्तृहरि
❀ मुद्राराक्षस ➞ विशाखदत्त
❀ अष्टाध्यायी ➞ पाणिनी
❀ भगवत् गीता ➞ वेदव्यास
❀ महाभारत ➞ वेदव्यास
❀ मिताक्षरा ➞ विज्ञानेश्वर
❀ राजतरंगिणी ➞ कल्हण
❀ अर्थशास्त्र ➞ चाणक्य
❀ कुमारसंभवम् ➞ कालिदास
❀ रघुवंशम् ➞ कालिदास
❀ अभिज्ञान शाकुन्तलम् ➞ कालिदास
❀ गीतगोविन्द ➞ जयदेव
❀ मालतीमाधव ➞ भवभूति
❀ उत्तररामचरित ➞ भवभूति
❀ पद्मावत् ➞ मलिक मो. जायसी
❀ आईने अकबरी ➞ अबुल फजल
❀ अकबरनामा ➞ अबुल फजल
❀ बीजक ➞ कबीरदास
❀ रमैनी ➞ कबीरदास
❀ सबद ➞ कबीरदास
❀ किताबुल हिन्द ➞ अलबरूनी
❀ चित्रांगदा ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ गीतांजली ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ विसर्जन ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ गार्डनर ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ हंग्री स्टोन्स ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ गोरा ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ चाण्डालिका ➞ रविन्द्र नाथ टैगौर
❀ भारत-भारती ➞ मैथलीशरण गुप्त
❀ डेथ ऑफ ए सिटी ➞ अमृता प्रीतम
❀ कागज ते कैनवास ➞ अमृता प्रीतम
❀ फोर्टी नाइन डेज ➞ अमृता प्रीतम
❀ इन्दिरा गाँधी रिटर्नस ➞ खुशवंत सिहं
❀ दिल्ली ➞ खुशवंत सिहं
❀ द कम्पनी ऑफ वीमैन ➞ खुशवंत सिहं
❀ सखाराम बाइण्डर ➞ विजय तेंदुलकर
❀ इंडियन फिलॉस्पी ➞ डॉ. एस. राधाकृष्णन
❀ इंटरनल इंडिया ➞ इंदिरा गाँधी
❀ कामयानी ➞ जयशंकर प्रसाद
❀ आँसू ➞ जयशंकर प्रसाद
❀ लहर ➞ जयशंकर प्रसाद
❀ लाइफ डिवाइन ➞ अरविन्द घोष
❀ ऐशेज अॉन गीता ➞ अरविन्द घोष
❀ अनामिका ➞ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
❀ परिमल ➞ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
❀ यामा ➞ महादेवी वर्मा
❀ ए वाइस ऑफ फ्रिडम ➞ नयन तारा सहगल
❀ एरिया ऑफ डार्कनेस ➞ वी. एस. नायपॉल
❀ अग्निवीणा ➞ काजी नजरुल इस्लाम
❀ डिवाइन लाइफ ➞ शिवानंद
❀ गोदान ➞ प्रेमचन्द्र
❀ गबन ➞ प्रेमचन्द्र
❀ कर्मभूमि ➞ प्रेमचन्द्र
❀ रंगभूमि ➞ प्रेमचन्द्र
❀ कितनी नावों में कितनी बार ➞ अज्ञेय
❀ गोल्डेन थेर्सहोल्ड ➞ सरोजिनी नायडू
❀ ब्रोकेन विंग्स ➞ सरोजिनी नायडू
❀ पल्लव ➞ सुमित्रानन्दन पंत
❀ चिदम्बरा➞ सुमित्रानन्दन पंत्त
❀ कुरूक्षेत्र ➞ रामधारी सिहं 'दिनकर'
❀ उर्वशी ➞ रामधारी सिहं 'दिनकर'
❀ द डार्क रूम ➞ आर. के. नारायण
❀ मालगुड़ी डेज ➞ आर. के. नारायण
❀ गाइड ➞ आर. के. नारायण
❀ माइ डेज ➞ आर. के. नारायण
❀ नेचर क्योर ➞ मोरारजी देसाई
❀ चन्द्रकान्ता ➞ देवकीनन्दन खत्री
❀ देवदास ➞ शरतचन्द्र चटोपाध्याय
❀ चरित्रहीन ➞ शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
✅महत्वपूर्ण युद्ध [ Important Battles ]✅
1. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistan War)
✅Time ➺ 1965 ई.
✅Between ➺ भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमें पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ ।
2. हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes)
✅Time ➺ 326 ई.पू.
✅Between ➺ सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमें सिकंदर की विजय हुई ।
3. सिंध की लड़ाई
✅Time ➺ 712 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की ।
4. तराइन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain)
✅Time ➺ 1191 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ, जिसमें चौहान की विजय हुई ।
5. तराइन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain)
✅Time ➺ 1192 ई.
✅Between ➺ मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ, जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई ।
6. चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar)
✅Time ➺ 1194 ई.
✅Between ➺ इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया ।
7. पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1526 ई.
✅Between ➺ मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच ।
8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa)
✅Time ➺ 1527 ई.
✅Between ➺ बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया ।
9. घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra)
✅Time ➺ 1529 ई.
✅Between ➺ बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया ।
10. कलिंग की लड़ाई (Kalinga War)
✅Time ➺ 261 ई.पू.
✅Between ➺ सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई ।
11. कन्नौज/बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kannauj or Bilgram)
✅Time ➺ 1540 ई.
✅Between ➺ एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया ।
12. पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1556 ई.
✅Between ➺ अकबर और हेमू के बीच ।
13. तालीकोटा का युद्ध (Battle of Talikota)
✅Time ➺ 1565 ई.
✅Between ➺ इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया ।
14. हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati)
✅Time ➺ 1576 ई.
✅Between ➺ अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई ।
15. प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey)
✅Time ➺ 1757 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमें अंग्रेजों की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी ।
16. वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash)
✅Time ➺ 1760 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई ।
17. पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat)
✅Time ➺ 1761 ई.
✅Between ➺ अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई ।
18. बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar)
✅Time ➺ 1764 ई.
✅Between ➺ अंग्रेजों और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजों की विजय हुई।
19. 1st आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1767-69 ई.
✅Between ➺ हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई ।
20. 2nd आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1780-84 ई.
✅Between ➺ हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।
21. 3rd आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1790-92 ई.
✅Between ➺ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई ।
22. 4th आंग्ल मैसूर युद्ध
✅Time ➺ 1797-99 ई.
✅Between ➺ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ ।
23. चिलियान वाला युद्ध
✅Time ➺ 1849 ई.
✅Between ➺ ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमें सिखों की हार हुई ।
24. भारत चीन सीमा युद्ध ( India - China War )
✅Time ➺ 1962 ई.
✅Between ➺ चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्र पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एक पक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा ।
25. कारगिल युद्ध (Kargil War)
✅Time ➺ 1999 ई.
✅Between ➺ जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बी
च ।
26. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
✅Time ➺ 1971 ई.
✅Between ➺ भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमें पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश बना ।
27. चौसा का युद्ध (Battle of Chausa)
✅Time ➺ 1539 ई.
✅Between ➺ शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया ।