✍ प्रमुख खिलाड़ियों के उपनाम :-
═════════════════
๏ सचिन तेंदुलकर ➙ मास्टर ब्लास्टर
๏ सुनील गावस्कर ➙ लिटिल मास्टर
๏ पीटी ऊषा ➙ उड़नपरी/पायेली एक्सप्रेस
๏ मेजर ध्यानचंद्र ➙ हॉकी का जादूगर
๏ सौरव गाँगुली ➙ दादा
๏ मिल्खासिंह ➙ फ़्लाइंग सिख
๏ शोएब अख्तर ➙ रावलपिंडी एक्सप्रेस
๏ हरभजन सिंह ➙ टर्बनेटर
๏ महेन्द्रसिंह धोनी ➙ माही
๏ इयान थोर्प ➙ तारपीडो
๏ सर्गेई बुबका ➙ पोलवाल्ट का बादशाह
๏ राहुल द्रविड़ ➙ द वाल
๏ जवागल श्रीनाथ ➙ मैसूर एक्सप्रेस
๏ वीरेन्द्र सहवाग ➙ मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नबाब
๏ पेस व भूपति ➙ इन्डियन एक्सप्रेस
๏ पेले ➙ ब्लैक पर्ल
๏ आंद्र आगासी ➙ डेनिस डी मीनोस
๏ महेंद्र सिंह धोनी ➙ कैप्टन कूल
1.प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” के गीतकार निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A)आनंद शंकर
(B)पियूष पांडे✔️
(C)अशोक पत्की
(D)भीमसेन जोशी
2. भारत में पहली बार आर्थिक जनगणना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A)1975
(B)1978
(C)1977✔️
(D)1976
3.हजारद्वारी महल कहाँ स्थित है ?
(A)असम
(B)झारखण्ड
(C)बिहार
(D)पश्चिम बंगाल✔️
4.विजय घाट किसका समाधि स्थल है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री✔️
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी
5.संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
(A) दरियाई घोड़ा
(B) हरे रंग का पेड़
(C) लाल क्रॉस
(D) जैतून की पत्तियां✔️
6.किसे ‘लाफिंग गैस’ के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड✔️
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
7. भारत में कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे युवा है ?
(A)पश्चिम बंगाल
(B)पूर्वी घाट
(C)हिमालयी श्रृंखला✔️
(D)सतपुड़ा श्रृंखला
8.कौन सी फसल काली मिट्टी में उगाई जाती है ?
(A) चाय
(B) कपास✔️
(C) काजू
(D) गन्ना
9.’पेडोलॉजी’ किस का विज्ञान है ?
(A)भूजल
(B)त्वचा रोग
(C)बाल्यावस्था रुग्णता
(D)मिट्टी✔️
10.’मदर टेरेसा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A)नवीन चावला✔️
(B)विक्रम सेठ
(C)तारिका अली
(D)वी. पी. मालिक
🔺Most Important One Liner Gk 🔺
ISRO के हेड्क्वॉर्टर्स कहा है?
उत्तर: बैंगलोर
खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
उत्तर: साइट्रिक एसिड
भारत में प्रधानमंत्री के औहदे को क्या माना जाता है?
उत्तर: कार्यकारी प्रमुख
ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है?
उत्तर: मृत व्यक्ति के
सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
उत्तर: बिंदुसार
भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
उत्तर: 1950
रौलेट एक्ट(Rowlatt Act) को किस वर्ष लागू किया गया था?
उत्तर: 1919
महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?
उत्तर: अपने घोड़े को
बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर:द रियल डील (The Real Deal)
सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था?
उत्तर: लोथल
जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
उत्तर: वास्तविक संस्थापक
मगध के उत्थान के लिए निम्न मे से कौन सा शासक उत्तरदायी है?
उत्तर: बिंबिसार
भारत में प्रफ़ेशनल ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है?
उत्तर: आई.पी.एल
भारत के राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर: राम नाथ कोविंद
सचिन तेंदुलकर को हाल ही में किस खिताब से नवाज़ा गया था?
उत्तर: पद्म विभूषण
संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
उत्तर: लोक सभा और राज्य सभा
भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
उत्तर: गोवा
रामायण के लेखक कौन थे?
उत्तर: वाल्मीकि
भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
उत्तर: जोधपुर
भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फ़ॉलो की जाती है?
उत्तर: मिनमम रिज़र्व सिस्टम