Top 100 Gk Questions And Answer।सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।Static GK One Liner GK।सामान्य ज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न Most GK and GS important GK in Hindi।




बिहार के सबसे बड़े जिले का नाम क्या है?

a) पटना

b) सहरसा ✅

c) मुजफ्फरपुर

d) दरभंगा


बिहार में गंगा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

a) उत्तराखंड

b) हिमालय ✅

c) नेपाल

d) मध्य प्रदेश


बिहार के किस जिले में 'कुम्हारगाँव' जलप्रपात स्थित है?

a) पश्चिमी चंपारण

b) नालंदा ✅

c) समस्तीपुर

d) भोजपुर


बिहार में 'गंगा' नदी का संगम किस नदी से होता है?

a) यमुना

b) सोन ✅

c) कोसी

d) घाघरा


बिहार का 'विक्रमशिला विश्वविद्यालय' कहाँ स्थित था?

a) मुजफ्फरपुर

b) भागलपुर ✅

c) पटना

d) दरभंगा


बिहार में 'वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान' किस जिले में स्थित है?

a) गया

b) पश्चिमी चंपारण ✅

c) मुजफ्फरपुर

d) दरभंगा


बिहार में 'कोसी' नदी का प्रवाह मुख्य रूप से किस जिले से होता है?

a) सहरसा ✅

b) दरभंगा

c) मधेपुरा

d) पटना


बिहार में 'राजगीर' के ऐतिहासिक महत्व के कारण किसे जाना जाता है?

a) व्यापारिक केंद्र

b) धार्मिक स्थल ✅

c) जलप्रपात

d) सांस्कृतिक स्थल


बिहार में स्थित 'बोधगया' का ऐतिहासिक महत्व क्या है?

a) यह एक महत्वपूर्ण युद्ध स्थल था

b) यह बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति का स्थल है ✅

c) यह एक ऐतिहासिक किला है

d) यह एक नदी तट पर स्थित है


बिहार में 'सोनपुर मेला' किसलिए प्रसिद्ध है?

a) संगीत और नृत्य के लिए

b) पशु मेला के लिए ✅

c) कृषि मेला

d) साहित्यिक सम्मेलन


बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

a) पटना

b) शेखपुरा ✅

c) भागलपुर

d) समस्तीपुर


बिहार में कौन सी नदी 'कोसी' नदी के साथ बहती है?

a) गंगा

b) महानंदा ✅

c) सोन

d) घाघरा


बिहार में 'सुलतानगंज' किसके लिए प्रसिद्ध है?

a) गंगा नदी का पुल ✅

b) ऐतिहासिक किले

c) जलप्रपात

d) पर्यटन स्थल


बिहार में 'महाबोधि मंदिर' कहाँ स्थित है?

a) पटना

b) बोधगया ✅

c) राजगीर

d) गया


बिहार में 'भागलपुर' किसके लिए प्रसिद्ध है?

a) जलप्रपात

b) तसर रेशम के लिए ✅

c) उद्योगों के लिए

d) धार्मिक स्थल के लिए


बिहार का प्रमुख जलवायु प्रकार क्या है?

a) अर्द्ध-रेगिस्तानी जलवायु

b) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु ✅

c) शीतोष्ण जलवायु

d) मृदु जलवायु


बिहार में स्थित 'कुमारलक्ष्मी' जलप्रपात किस जिले में है?

a) भागलपुर

b) दरभंगा ✅

c) सिवान

d) पटना


बिहार के किस जिले में 'संतुल महल' पर्वत स्थित है?

a) भागलपुर

b) सहरसा ✅

c) नालंदा

d) मुंगेर


बिहार के किस जिले में 'विक्रमशिला' विश्वविद्यालय स्थित था?

a) मुजफ्फरपुर

b) भागलपुर ✅

c) पटना

d) दरभंगा


बिहार का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?

a) राजगीर पर्वत

b) माउंट कान्हाचुरी ✅

c) संतुल महल

d) हिमालय

*❇️ महत्वपूर्ण भौतिक राशियोँ के मात्रक ❇️*


🔻दूरी — मीटर

🔻भार/बल — न्यूटन

🔻कार्य/ऊर्जा — जूल

🔻विद्युत आवेश — कूलाम

🔻शक्ति — वाट

🔻द्रव्यमान — किलोग्राम

🔻समय — सैकण्ड

🔻तरंग दैर्ध्य — एंग्स्ट्राम

🔻आवृत्ति — कम्पन प्रति सै. (हर्ट्ज)

🔻विभवान्तर — वोल्ट

🔻ताप — केल्विन

🔻प्रतिरोध — ओम

🔻दाब — पास्कल

🔻विद्युत धारिता — फैरड

🔻शोर (ध्वनि) की तीव्रता — डेसीबल (dB)

🔻विद्युत धारा — एम्पीयर

🔻लम्बाई —  मीटर  

🔻द्रव्यमान—  किलोग्राम 

🔻समय —  सेकेण्ड  

🔻क्षेत्रफल—  वर्गमीटर 

🔻आयतन—  घन मीटर  

🔻घनत्व  — किग्रा./घन मीटर 

🔻बल — न्यूटन  

🔻त्वरण — वर्ग मीटर/सेकेण्ड 

🔻वेग — मीटर/सेकेण्ड  

🔻चाल — मीटर/सेकेण्ड 

🔻ऊर्जा — जूल  

🔻शक्ति — जूल/सेकेण्ड या वाट 

🔻दाब — पास्कल  

🔻कार्य — न्यूटन मीटर या जूल 

🔻विद्युत् ऊर्जा  — किलोवाट घंटा  

🔻विद्युत् प्रतिरोध — ओम 

🔻ताप  — केल्विन  

🔻ऊष्मा  — जूल 

🔻विशिष्ट ऊष्मा  — जूल/किग्रा.  

🔻विद्युत् धारा  — एम्पियर 

🔻विद्युत् धारिता — फैराड  

🔻ध्वनि तीव्रता —  डेसीबल 

🔻ज्योति फ्लक्स —  ल्यूमेन  

🔻पराध्वनिक गति—  मैक 

🔻आवृत्ति—  हर्ट्ज  

🔻तरंगदैर्ध्य — एंगस्ट्रम 

🔻परम ताप—  केल्विन  

🔻समुद्र की गहराई—  फैदम 

🔻संवेग/आवेग  — न्यूटन सेकेण्ड  

🔻पृष्ठ तनाव — न्यूटन/मीटर 

🔻गुप्त ऊष्मा — जूल/किग्रा.  

🔻चुम्बकीय क्षेत्र —  गॉस 

🔻तरंग लम्बाई — मीटर  

🔻लेंस की क्षमता — डॉयऑप्टर 

🔻विभवांतर — वोल्ट  

🔻जड़त्व आघूर्ण  — किग्राo वर्ग मीटर 

🔻खगोलीय दूरी  — प्रकाशवर्ष  

🔻श्यानता — न्यूटन सेकेण्ड मीटर -2 

🔻चुम्बकीय प्रेरण—  गाउस  

🔻तलीय कोण — रेडियन 

🔻विद्युत् आवेश—  कूलम्ब 

🔻विद्युत् विभव  — वोल्ट 

🔻चुम्बकीय फ्लक्स — वेबर, मैक्सवेल  

🔻विद्युत् क्षेत्र तीव्रता — न्यूटन प्रति कूलम्ब 

🔻ज्योति तीव्रता  — कैंडेला 

🔻गुरुत्वीय त्वरण—  वर्गमीटर/सेकेण्ड 

🔻वायुमण्डलीय दाब — बार  

🔻चुम्बकीय तीव्रता—  टेस्ला 

🔻ठोस कोण — स्टेरेडियन  

🔻कोणीय वेग — रेडियन/सेकेण्ड

🔲 महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के Question answer

🔲 किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans- भारत सरकार अधिनियम, 1935✅✅

🔲 शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans- दृढ़ राज्य✅✅

🔲 जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित✅✅

🔲 भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans- भारत सरकार अधिनियम,1935✅✅

🔲 भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans- कैबिनेट मिशन✅✅

🔲 भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद✅✅

🔲 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।✅✅

🔲 संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य✅✅

🔲 भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans- 26 नवंबर, 1949✅✅

🔲 संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans- एक बार✅✅

🔲 भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans- संविधान में कही नही✅✅

🔲 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans- राज्यों का संघ✅✅

🔲 किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans- अनुच्छेद 1✅✅

🔲 भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना✅✅

🔲 भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans- 26 जनवरी, 1950✅✅

🔲 भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans- बी.एन.राव✅✅

🔲 सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans- संघीय प्रणाली✅✅

🔲 भारत एक कैसा देश हैं
Ans- लोकतंत्र✅✅

🔲 भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans- इंग्लैड से✅✅

🔲 संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans- II ✅✅

🔲 भारतीय संवाद निकट हैं
Ans- कनाडा कें✅✅

🔲 भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans- कनाडा✅✅

🔲 भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans- बी.आर. अंबेडकर✅✅



Post a Comment

Previous Post Next Post